क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरुग्राम: चाय बनाने किचन में पहुंची महिला, अंदर छिपा बैठा था 5 फीट लंबा अजगर

सुमन ने गौर से देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। सुमन की रसोई में बर्तन रखने वाली रैक में एक पांच फीट लंबा अजगर छिपा बैठा था।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम की शीतला कॉलोनी में रहने वाली 35 वर्षीय सुमन गौतम हर रोज की तरह बुधवार सुबह सोकर उठने के बाद किचन में चाय बनाने पहुंची। किचन में पहुंचकर सुमन ने गैस ऑन की और बर्नर जलाने के लिए जैसे ही लाइटर उठाया, उसे एहसास हुआ कि रसोई के अंदर उसके अलावा कोई और भी है। सुमन ने गौर से देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। सुमन की रसोई में बर्तन रखने वाली रैक में एक पांच फीट लंबा अजगर छिपा बैठा था।

रोते हुए पति को बताया, घर में सांप है

रोते हुए पति को बताया, घर में सांप है

अजगर को देखकर डरी-सहमी सुमन किचन से बाहर भागी और तुरंत अपने पति को फोन किया। तब तक शोर सुनकर आस-पड़ोस के काफी लोग घर में इकट्ठा हो गए। सुमन के पति सतीश कुमार गौतम ने बताया कि जब उनके पास फोन आया तो उनकी पत्नी की आवाज कंपकंपाई हुई थी, उसने रोते हुए बताया कि रसोई के अंदर एक बहुत बड़ा सांप है। सतीश को जैसे ही घर के अंदर अजगर होने का पता चला, उन्होंने फौरन वन्यजीव हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया और मामले की जानकारी दी। सतीश के मुताबिक उनकी पत्नी ने जीवन में पहली सांप को इतने करीब से देखा था।

ये भी पढ़ें- VIDEO: सांप ने काटा तो उसे हाथ में लपेटकर अस्पताल पहुंच गई महिला, डॉक्टर भी हैरानये भी पढ़ें- VIDEO: सांप ने काटा तो उसे हाथ में लपेटकर अस्पताल पहुंच गई महिला, डॉक्टर भी हैरान

रॉक प्रजाति का है घर के अंदर से मिला अजगर

रॉक प्रजाति का है घर के अंदर से मिला अजगर

सूचना मिलने के एक घंटे के अंदर वन्यजीव बचाव टीम और स्थानीय वन्यजीव कार्यकर्ता अनिल गंडास मौके पर पहुंचे और अजगर को अपने कब्जे में लिया। अनिल गंडास ने बताया कि जब उन्हें फोन आया तो वो फरीदाबाद में थे। सूचना मिलने के बाद अनिल मौके पर पहुंचे और सबसे पहले घर में इकट्ठा लोगों को शांत रहने और अजगर को किसी भी तरह से परेशान ना करने को कहा। अनिल ने बताया कि यह पहली बार है, जब कोई अजगर शहर में एक घर के अंदर से मिला है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक घर के अंदर से मिला यह सांप भारत की रॉक प्रजाति का अजगर है और इस साल शहर के अंदर पकड़ा गया 15वां अजगर है।

वन विभाग को आए 698 फोन

वन विभाग को आए 698 फोन

गौरतलब है कि बारिश के मौसम में अक्सर सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं और मानव बस्तियों के पास चले जाते हैं। वन विभाग के अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि लोगों के व्यवहार में अब एक बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। अब लोग सांप वगैरह के मिलने पर उन्हें मारने या खुद पकड़ने के बजाय वन्यजीव बचाव टीम को बुलाते हैं। उन्होंने बताया कि इस साल 1 जनवरी से लेकर अभी तक सांपों के बारे में सूचना देने के लिए गुरुग्राम वन्यजीव विभाग को 698 फोन आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- VIDEO: खचाखच भरी मुंबई लोकल के डिब्बे में आया सांप, मचा हड़कंपये भी पढ़ें- VIDEO: खचाखच भरी मुंबई लोकल के डिब्बे में आया सांप, मचा हड़कंप

Comments
English summary
python found in kitchen of a house in gurugram of haryana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X