क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्मों में नजर आ चुके फेमस हाथी की Heart Attack से हुई मौत, शोक में डूबे फैंस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आए केरल (Kerala) के मशहूर हाथी मंगलमकुन्‍नू कर्णन (Mangalamkunnu karnan) की गुरुवार को मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, कर्णन की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। अपने फेवरेट हाथी की मौत के बाद उसके प्रशंसकों में शोक की लहर है। मंगलमकुन्‍नू कर्णन दक्षिण भारत का बेहद पॉपुलर था। कर्णन की उम्र 63 साल थी।

मंगलमकुन्नू कर्णन की मौत कल सुबह पांच बजे के आसपास हो गई

मंगलमकुन्नू कर्णन की मौत कल सुबह पांच बजे के आसपास हो गई

मंगलमकुन्नू कर्णन की मौत कल सुबह पांच बजे के आसपास हो गई थी। हाथी का अंतिम संस्कार वालयार के जंगल में किया गया। कर्णन अपने कद-काठी के चलते काफी फेमस था। हाथी 314 सेंटीमीटर लंबा और 280 सेंटीमीटर उंचा था। कर्णन ने कई प्रतियोगिताएं जीती थीं और बड़े पर्दे पर भी नजर आ आया था। मंगलमकुन्नु कर्णन का स्वामित्व मंगलमकुन्नु परिवार (थारवाडु) के पास था। उनके पास कई और हाथी हैं। ये परिवार केरल में अपने हाथियों के कारण फेमस है।

1991 में वाराणसी से लाया गया था मंगलमकुन्नू कर्णन

1991 में वाराणसी से लाया गया था मंगलमकुन्नू कर्णन

मंगलमकुन्नू कर्णन को 1991 में वाराणसी (Varanasi) से लाया गया था, जिसके बाद से वह केरल (Kerala) में रह रहा था। उसके मालिक मणिसिर्ल हरिदास ने कर्णन को 2000 रुपये में खरीदा था। मंगलमकुन्नू कर्णन केरल में काफी लोकप्रिय हाथी था। मंगलमकुन्नू कर्णन केरल के सबसे पॉपुलर हाथियों में से एक था। कर्णन ने केरल भर में कई थालप्पोकम प्रतियोगिताओं को जीतने के लिए भी जाना जाता है। उसने लगातार नौ साल श्रीकुमार गणेश मंदिर में थालप्पोकम प्रतियोगिता में खिताब जीता था।

इन फिल्मों में दिखा था कर्णन

इन फिल्मों में दिखा था कर्णन

थालप्पोकम प्रतियोगिता में कर्णन ने अंतिम बार 2019 में भाग लिया था। कर्णन ने बॉलीवुड और दक्षिण सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया था। कर्णन सबसे पहली बार मणिरत्नम की 'दिले से' फिल्म के 'जिया जले' गाने में दिखा था। इसके आलावा मोहनलाल की फिल्म 'नरसिम्हा' और जयराम की फिल्म 'कथा नयागन' में दिखा था। कर्णन फिल्मों के अलावा कई टीवी एड में दिखा था।

श्रृद्धांजलि पहुंचे लोग

श्रृद्धांजलि पहुंचे लोग

सोशल मीडिया पर कर्णन की मौत पर लोग दुख जाहिर कर रहे हैं। कर्णन की मौत पर उसके मालिक मणिसिर्ल हरिदास भी बहुत दुखी हैं। कोल्लम और कोट्टायम से लोग बड़ी संख्या में अपने लोकप्रिय हाथी को श्रृद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं पलक्कड़ में वन अधिकारियों ने कहा कि रेंज अधिकारी अब्दुल रजाक ने घटनास्थल का दौरा किया और गुरुवार को कर्णन की मौत के बारे में जानकारी प्राप्त की।

जम्मू-कश्मीरः त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेरजम्मू-कश्मीरः त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

फोटो: सोशल मीडिया

Comments
English summary
Popular tusker Mangalamkunnu Karnana died due to cardiac arrest in kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X