क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिल्डिंग में भीषण आग लगने के बाद 40 फीट से कूदे दो बच्चे, Video में देखें कैसे बची जान

Google Oneindia News

ग्रेनोबल। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है, जहां दो बच्चे फंसे हुए हैं। इसमें दिखाई देता है कि दो बच्चे करीब 40 फीट की ऊंचाई से नीचे की ओर कूदते हैं तभी नीचे खड़े लोग उन्हें बचा लेते हैं। ये घटना फ्रांस के ग्रेनोबल शहर की है। घटना मंगलवार की है। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में आग लग गई थी, जिसके बाद 10 और 3 साल के दो भाई उसमें फंस गए। आग ज्यादा होने के कारण बच्चों का दरवाजे के रास्ते से नीचे आ पाना काफी मुश्किल था इसलिए इन्हें बिल्डिंग से ही कूदना पड़ा। हालांकि नीचे खड़ी लोगों की भीड़ ने इन्हें कूदने के बाद बचा लिया।

Recommended Video

बिल्डिंग में भीषण आग लगने के बाद 40 फीट से कूदे दो बच्चे, Video में देखें कैसे बची जान
दोनों बच्चे बिल्कुल ठीक हैं

दोनों बच्चे बिल्कुल ठीक हैं

जानकारी के मुताबिक दोनों ही बच्चे बिल्कुल ठीक हैं और इन्हें कहीं भी चोट नहीं आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर की खिड़की से काले रंग का धुंआ निकल रहा है। तभी 3 साल का बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे कूद जाता है। वहीं बिल्डिंग के नीचे खड़े लोग जोर जोर से चिल्ला रहे होते हैं। इसके बाद 10 साल का लड़का पहले तो खिड़की से लटकता है और बाद में नीचे कूद जाता है। नीचे खड़े लोग उसके गिरने के बाद उसे पकड़कर बचा लेते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग बच्चों की जान बचाने वाले इन लोगों की सूझबूझ और सतर्कता की काफी तारीफ कर रहे हैं।

अस्पताल में कई लोगों को भर्ती कराया गया

अस्पताल में कई लोगों को भर्ती कराया गया

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिल्डिंग के 17 लोगों सहित इन दोनों बच्चों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही बच्चों को बचाने वाले चार लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया, ताकि पता लगाया जा सके कि इन्हें कहीं हड्डी से संबंधित कोई परेशानी तो नहीं आई है। बच्चों को बचाने वाले 25 साल के छात्र ऑथोमनी वालिड की कलाई की हड्डी टूट गई है। उनका कहना है कि उन्होंने चीखने की आवाजें सुनी थीं और अपने घर के पास वाली बिल्डिंग में आग लगे देखी। वह तुरंत वहां पहुंच गए और 4-5 अन्य लोगों के साथ मदद के लिए आगे बढ़े।

दरवाजा तोड़ना संभव नहीं था

दरवाजा तोड़ना संभव नहीं था

ऑथोमनी वालिड ने कहा, 'हमें नहीं पता था कि क्या करना है। हम दरवाजा तोड़ना चाहते थे लेकिन वो संभव नहीं था।' इसके बाद सबने दरवाजे के पास जाकर चिल्लाते हुए बच्चों से कहा कि बिल्डिंग से कूद जाएं, उन्हें बचा लिया जाएगा। जिससे बच्चे काफी डर गए थे लेकिन कूदने के बाद उनका डर खत्म हो गया। उनका कहना है कि इस स्थान पर बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और इस तरह के तरीके अगर बचाव के लिए अपनाए जाएं तो लोग एक दूसरे की मदद कर सकते हैं।

VIDEO: पार्क में लड़की ले रही थी सेल्फी, पीछे से आ गया भालू और फिर हुआ कुछ ऐसा...

Comments
English summary
people rescues two boys after they fall from burning building in france see this viral video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X