क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में कैफे मालकिन ने उड़ाया अपने मैनेजर की अंग्रेजी का मजाक, गुस्से में लोगों ने किया #Boycott

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पाकिस्तान(pakistan) के एक कैफे मालिकिन वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कैफे की मालकिन अपने मैनेजर का मजाक उड़ाती(Pakistani Cafe Owners Mocking Manager's English) दिख रही है। वायरल हो रहे वीडियो में महिला अपने मैनेजर को बुलाती हैं और उसकी अंग्रेजी का मजाक उड़ाती है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला की जमकर आलोचना हो रही है। बवाल बढ़ता देख महिला ने अपने इस कदम पर माफी मांगी है। लोगों ने उस कैफे का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है।

एक मिनट और 18 सेकंड की क्लिप से मचा बवाल

एक मिनट और 18 सेकंड की क्लिप से मचा बवाल

वायरल हो रही एक मिनट और 18 सेकंड की क्लिप में, महिलाए अपना नाम उज़मा और दीया बता रही हैं। वीडियो में वह मैनेजर से बात करते हुए कुछ पूछती हैं, इस पर मैनेजर कहता है कि वह पिछले 9 सालों से यहां काम संभाल रहा है। दीया पूछती है, आपने अंग्रेजी के लिए कितनी कक्षाएं ली हैं? मैनेजर ने जवाब दिया कि उसने डेढ़ साल के दौरान तीन अंग्रेजी पाठ्यक्रमों का अध्ययन किया है।

मैनेजर की अंग्रेजी का मजाक उड़ती हैं महिलाएं

मैनेजर की अंग्रेजी का मजाक उड़ती हैं महिलाएं

उजमा कहती हैं, 'तो क्या आप कृपया अंग्रेजी में सभी से बात कर सकते हैं?' वीडियो में दो महिलाओं को हंसते हुए दिखाया गया है क्योंकि वो अनुरोध पर टूटी फूटी अंग्रेजी बोलने लगता है। वो अपने बारे में बताना शुरू कर देता है। कुछ देर बाद वो अटक जाता है। उसने अपना नाम बताया और कहा कि मैं यहां मैनेजर के पद पर काम करता हूं लेकिन इसके बाद वह अंग्रेजी नहीं बोल पाता। दोनों लड़कियां हंसती हैं और कहती हैं कि ये कितनी सुंदर अंग्रेजी बोल रहा है। वो ये भी बताती हैं कि वो यहां काफी अच्छे वेतन पर है।

रेस्टोरेंट के मैनेजर का नाम ओवैस अफताब बताया जा रहा है

रेस्टोरेंट के मैनेजर का नाम ओवैस अफताब बताया जा रहा है

उनमें से एक मजाकिया लहजे में कहती हैं, 'यह वह सुंदर अंग्रेजी है, जो यह बोलते हैं। तभी दूसरी महिला कहती है, 'यह वही है जिसके लिए हमने भुगतान किया है। उन्होंने बताया कि इस्लामाबाद में कैफे कैनोली के मालिक हैं। बताया जा रहा है कि जिस रेस्टोरेंट का यह वीडियो है, वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद में मौजूद है। वहीं, रेस्टोरेंट के मैनेजर का नाम ओवैस अफताब बताया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि हमारे वीडियो का मतलब यह नहीं है जो लोग समझ रहे हैं। अगर हमारी वीडियो से किसी को चोट लगी हो या नाराज हो तो हम माफी मांगते हैं। वैसे आपका क्या कहना है इस मसले पर?

पाकिस्तान में #BoycottCannoli टॉप ट्रेंड कर रहा है

वीडियो के वायरल होने के बाद महिलाओं ने सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना किया और पाकिस्तान में #BoycottCannoli टॉप ट्रेंड कर रहा है। वीडियो शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'यह कितना दुखी करने वाला है। क्लास प्रिवलेज, कोलोनियल हैंगओवर और पाकिस्तानी अभिजात वर्ग का दबदबा।। लोग मैनेजर की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को 8.5 लाख बार देखा गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग दोनों महिलाओं का विरोध कर रहे हैं।

Serum Institute Fire: पुणे पहुंचे CM उद्धव ठाकरे, CEO पूनावाला बोले- कोरोना वैक्सीन सुरक्षितSerum Institute Fire: पुणे पहुंचे CM उद्धव ठाकरे, CEO पूनावाला बोले- कोरोना वैक्सीन सुरक्षित

Comments
English summary
Pakistani Cafe Owners Mocking Manager his English speaking skills viral video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X