क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG अब मर्द भी महसूस कर पाएंगे मां बनने का दर्द

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। मां बनना दुनिया का सबसे बेहतरीन अहसास हैं। औरत जब मां बनती है तो उसे असीम पीड़ा सहनी होती है, लेकिन बच्चे का मुख देखते ही वो अपना दर्द भूल जाती है। पुरूष भी पिता बनता है। बच्चे की बराबर की जिम्मेदारियां उठाता है, लेकिन मां बनने का दर्द केवल महिला को ही सहना होता है। एक पुरूष मां बनने के उस दर्द को महसूस नहीं कर सकता है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो अपना नजरपिया बदल दीजिए, क्योंकि अब एक मर्द भी मां बनने क दर्द को महसूस कर सकता है। Video: जब पिता ने महसूस की गर्भ में पल रहे बच्चे की हलचल

pregnancy

चीन में एक अस्पताल ऐसा कर दिखाया है। इस अस्पताल में दो सालों के लंबे शोध के बाद एक ऐसी तकनीक निकाली है, जिसके बाद अब मर्दों को भी मां बनने के दर्द का अहसास कराया जा सकता है। ये अस्पताल पुरुषों को लेबर पेन ऑफर करता है। पूर्वी चीन के शैनडॉन्ग प्रांत के आइमा अस्पताल में पुरुषों एक तकनीक के जरिए लेबर पेन का अहसास कराया जाता है। सबसे खास बात ये कि इसके लिए अस्पताल कोई चार्ज नहीं वसूलता।

इसके पीछे अस्पताल की दलील है कि इस दर्द का अहसास करने के बाद पुरूष अपनी पत्नी की ज्यादा देखभाल व प्यार करेंगे। सिम्युलेशन तकनीक के जरिए पुरूषों को लेबर दर्द की तीव्रता का सटीक अहसास कराने की कोशिश की जाती है। आर्टिफिशल लेबर पेन देने के लिए एक पैड को पुरूषों की कमर के निचले हिस्से में चिपकाया जाता है। यह पैड इलेक्ट्रोड्स से जुड़ा होता है। इलेक्ट्रोड्स के जरिए पैड में नियंत्रित उसमें इलैक्ट्रिक करंट पास कराया जाता है। जिसकी मदद से पुरूषों की नसों तक दर्द को पहुचाया जाता है और उन्हें दर्द का अहसास होता है। यहां

आपको बता दें कि इस कृत्रिम लेबर पेन की तीव्रता असली लेबर पेन जितनी नहीं होती, क्योंकि उसे सहने की क्षमता पुरूषों में नहीं है। डॉक्टरों की माने तो अगर आपके शरीर की सारी हड्डियां भी टूट जाएं तो भी लेबर पेन की तीव्रता का अहसास नहीं कर सकते।

Comments
English summary
A hospital in eastern China is offering fathers-to-be a chance to experience the pain of childbirth after several new moms complained they got little sympathy from their partners.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X