
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पुरानी तस्वीरें वायरल, एक गारमेंट स्टोर के लिए किया शूट
नई दिल्ली, 28 जून। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही। इसे सोशल मीडिया पर यूजर जमकर शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर को फडणवीस के संघर्ष के दिनों में फडणवीनस दौरान ली गई थी। वायरल फोटो मं देवेंद्र फडणवीस बेहद आकर्षक लग रहे हैं।

पूर्व सीएम की पुरानी तस्वीर वायरल
नागपुर में एक गारमेंट्स स्टोर के प्रमोशन की तस्वीरें काफी देखी जा रही हैं। दरअसल, इसमें देवेंद्र फडणवीस की तस्वीरें मॉडल के तौर पर लगाई गई। ये एक पुरानी तस्वीर है।

नागपुर में गारमेंट शॉप के लिए की थी मॉडलिंग
फडणवीस के तस्वीर वाली पांच होर्डिंग नागपुर के कपड़े की दुकान की ओर से शहर के चारों ओर लगाई गई थी। जिसमें देवेंद्र फडणवीस रंगीन पोशाक में नागपुर गारमेंट की दुकान के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तस्वीर ने लगाई आग
ट्विटर ये तस्वीर शेयर होते ही वायरल हो गई। ये फोटो बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें हैं। जिसे फोटोग्राफर विवेक रानाडे ने अपने क्लाइंट्स के लिए पोज देने के लिए तैयार किया था।

2006 के आसपास फडणवीस ने शुरू की थी मॉडलिंग
रंगीन पोशाक में नागपुर परिधान नगापुर की पहचान है। फडणवीस की मॉडलिंग तस्वीरें उनके वर्तमान गेट-अप के काफी विपरीत हैं, जो कि भारत में राजनेता आमतौर पर जो पहनते हैं, उसके अनुरूप है। फडणवीस ने कथित तौर पर कुछ विज्ञापनों के लिए शेफ के रूप में भी पेश किया।
भारत
में
1
जुलाई
से
सिंगल
यूज
प्लास्टिक
से
बने
इन
प्रोडक्ट्स
पर
होगा
बैन,
देखें
सूची