क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना पैंट पहने मेट्रो के अंदर पहुंची महिला, कारण जान चौंक जाएंगे आप

जरा सोचिए कि आप मेट्रो ट्रेन से कहीं जा रहे हैं और अचानक आपके बीच कोई बिना पैंट के पहुंच जाए तो कैसा लगेगा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कड़ाके की इस ठंड में शीत लहर की मार से बचने के लिए लोग या तो गर्म कपड़े पहनकर खुद को सर्दी से बचा रहे हैं या फिर आग के आस-पास बैठकर गर्मी ले रहे हैं। लेकिन...इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना पैंट पहने ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। जरा सोचिए कि आप किसी काम से मेट्रो ट्रेन में कहीं जा रहे हैं और अचानक आपके बीच कोई लड़की या लड़का बिना पैंट पहने पहुंच जाए तो आपको कैसा लगेगा? चौंकिए मत, ऐसा नजारा आजकल मेक्सिको, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन सहित कई शहरों में खुलेआम देखने को मिल रहा है।

60 से ज्यादा शहरों में 'नो पैंट सबवे राइड'

60 से ज्यादा शहरों में 'नो पैंट सबवे राइड'

दरअसल मेक्सिको, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, शिकागो, बर्लिन और प्राग सहित दुनिया के 60 से ज्यादा शहरों में इन दिनों 'नो पैंट सबवे राइड' मनाया जा रहा है। इस इवेंट में लोग बिना पैंट पहने मेट्रो में सफर कर रहे हैं। 'नो पैंट सबवे राइड' के आयोजकों का कहना है कि यह इवेंट दुनिया के कई शहरों में मनाया जाता है। लोगों को इस इवेंट में भाग लेने के लिए मेट्रो में बिना पैंट पहने सफर करना होता है। हालांकि यह इवेंट उन लोगों के लिए भी काफी रोमांचक होता है, जो इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेते हैं। (फोटो साभार: ट्विटर/@vashon_photo)

ये भी पढ़ें- 'संबंध बनाने के बाद लाइट जलाई तो पता चला कि वो मेरा ब्वॉयफ्रेंड नहीं था, कोर्ट ने इंसाफ नहीं किया'

साल 2002 में हुई थी इवेंट की शुरुआत

साल 2002 में हुई थी इवेंट की शुरुआत

नो पैंट सबवे राइड' में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं। हर साल 12 जनवरी को अमेरिका समेत दुनिया के कई हिस्सों में 'नो पैंट्स सबवे राइड' सेलिब्रेट किया जाता है। इस इवेंट की शुरुआत सबसे पहले न्यूयॉर्क में साल 2002 में हुई थी। 'इवप्रोव' नाम के मशहूर थिएटर ग्रुप ने इसे शुरू किया था। इस थिएटर ग्रुप के सात सदस्यों ने न्यूयॉर्क में 'नो पैंट्स सबवे राइड डे' मनाया और इसके बाद धीर-धीरे अलग-अलग देशों के कई शहरों में यह आयोजित किया जाने लगा। (फोटो साभार: ट्विटर/@vashon_photo)

25 से ज्‍यादा देशों तक पहुंचा इवेंट

25 से ज्‍यादा देशों तक पहुंचा इवेंट

ऐसा नहीं है कि यह बेहद आसान है। साल 2006 में न्यूयॉर्क में करीब 150 लोगों ने इस इवेंट में हिस्सा लिया। पुलिस ने इस दौरान आठ लोगों को अव्यवस्था फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। साल 2014 में 'नो पैंट्स सबवे राइड' इवेंट में अमेरिका, स्‍पेन, चीन और लंदन में लोगों ने एक दिन बिना पैंट्स के सिर्फ अंडरवियर में गुजारा। यह इवेंट अब दुनिया के 25 से ज्‍यादा देशों के 60 शहरों तक पहुंच चुका है। 'नो पैंट्स सबवे राइड डे' के तहत पैसेंजर बिना पैंट पहने अलग-अलग स्‍टेशन से मेट्रो में चढ़ते हैं। (फोटो साभार: ट्विटर/@vashon_photo)

क्या है इस इवेंट का मकसद

क्या है इस इवेंट का मकसद

इस इवेंट में जब लोग अपने बीच सिर्फ अंडरवियर पहने लोगों को देखते हैं तो बेहद चौंक जाते हैं और उसके बाद जब उन्हें मामला समझ आता है तो हंसने लगते हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है जब कुछ लोग बीच मेट्रो में ही पैंट उतारकर इस आयोजन का हिस्सा बन जाते हैं। हालांकि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ऐसा करने में काफी दिक्कत आती है। दरअसल इस इवेंट का मकसद ही लोगों को उनकी तनाव भरी जिंदगी के बीच हंसाना है। धीरे-धीरे इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। (फोटो साभार: ट्विटर/@chicagotribune)

'पैंट की जेल से बाहर निकलें'

'पैंट की जेल से बाहर निकलें'

बीते रविवार को 2000 से भी ज्यादा लोगों ने 'नो पैंट्स सबवे राइड' में हिस्सा लिया। न्यूयॉर्क में शून्य से आठ डिग्री नीचे रहे तापमान में लोगों ने बिना पैंट पहने मेट्रो में सफर किया। इस इवेंट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। टोरंटो में 'नो पैंट्स सोसाइटी' के कैप्टन पैडी जेन मुस्कुराते हुए बताते हैं कि यह वाकई एक बेहतरीन समय होता है। हम बस इतना चाहते हैं कि लोग खुले विचारों से जिएं और पैंट की जेल से बाहर निकलें। (फोटो साभार: ट्विटर/@chicagotribune)

ये भी पढ़ें- जिला अस्पताल में डॉक्टर का नर्स के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मचा हड़कंपये भी पढ़ें- जिला अस्पताल में डॉक्टर का नर्स के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

English summary
No Pants Subway Ride Pics New York Berlin Chicago.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X