क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NASA ने शेयर किया तारे में हुए धमाके का दुर्लभ Video, सूरज से भी दिखी 5 अरब गुना ज्यादा चमक

NASA ने शेयर किया तारे में हुए धमाके का दुर्लभ Video, सूरज से भी दिखी 5 अरब गुना ज्यादा चमक

Google Oneindia News

वॉशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने तारे में हुए धमाके का (Exploding Star) एक दुर्लभ वीडियो जारी किया है। नासा द्वारा जारी इस 30 सेकेंड के टाइम लेप्स वीडियो (Time Lapse Video) में 70 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित आकाशगंगा में एक लुप्त होते सुपरनोवा (SN 2018gv Supernova) दिख रहा है। इस वीडियो को नासा ने हबल टेलीस्कोप (Hubble Telescope) से कैप्चर किया है। यह सुपरनोवा NGC 2525 गैलेक्सी में स्थित है। सुपरनोवा किसी तारे में हुए विस्फोट को कहा जाता है। इस विस्फोट के बाद तारे खत्म हो जाता है।

तारे के धमाके में सूरज से 5 अरब गुना ज्यादा चमक

तारे के धमाके में सूरज से 5 अरब गुना ज्यादा चमक

NASA ने अपने बयान में बताया है कि इस सुपरनोवा यानी तारे के विस्फोट में सूरज से 5 अरब गुना ज्यादा चमक देखी गई है। नासा के अनुसार, कोई तारा कुछ ही दिनों में उतनी ऊर्जा उत्सर्जित करता है, जितनी कि सूर्य कई अरब वर्षों में करता है।

नासा ने यह भी बताया है कि ये सुपरनोवा इतने शक्तिशाली होते हैं कि कई प्रकाश वर्ष तक फैले होते हैं। इससे निकलने वाली रौशनी इतनी तीव्र होती है कि पृथ्वी से आधे ब्राह्मांड तक को देखा जा सकता है।

नासा ने बताया कि सुपरनोवा के अवलोकन से हमें ब्राह्मांड के फैलाव की दर को मापने और रिसर्च करने में काफी मदद मिलतकी है। नासा ने कहा है कि इसके अवलोकन से यह भी पता चलता है कि एकआकाशगंगा दूसरी आकाशगंगा से कितनी तेजी से दूर जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ NASA द्वारा जारी वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ NASA द्वारा जारी वीडियो

NASA द्वारा जारी किया गया वीडियो काफी दुर्लभ माना जाता है और ऐसा कई सालों में दिखता है। नासा द्वारा जारी किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को नासा ने यूट्यूब पर शेयर किया है। (जिसका लिंक खबर के आखिरी में है) वीडियो को नासा ने यूट्यूब पर 1 अक्टूबर को शेयर किया था, जिस अब तक 4 लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। (खबर लिखे जाने तक)

वीडियो को देख लोगों ने आश्चर्यजनक बताया है। हालांकि कमेंट में कई लोगों ने यह भी लिखा है कि अच्छा हुआ ये पृथ्वी के करीब नहीं था। वहीं कई लोगों ने लिखा है, इस वीडियो देखकर पता चलता है कि एक अलग दुनिया भी है।

कब हुई थी Supernova की खोज

कब हुई थी Supernova की खोज

Supernova SN 2018gv की खोज पहली बार 2018 में जापान के शौकिया खगोल विज्ञानी कोइची इतागाकी ने की थी। इस खोज के बारे में कोइची इतागाकी ने नासा को बताया था। जिसके बाद से ही नासा ने हबल टेलीस्कोप (Hubble Telescope) की मदद से इसपर नजर रखती है।

हाल ही में नासा ने सुपरनोवा पर एक सालों तक नजर रखने वाली वीडियो और तस्वीरों को जारी किया था। जिसमें आप तारे पर हुए धमाके को देख सकते हैं।

क्या होता है Supernova

क्या होता है Supernova

जब भी अंतरिक्ष में छोटा-बड़ा कैसा भी तार टूटता है तो उससे एक ऊर्जा निकलती है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में सुपरनोवा (Supernova) कहा जाता है। हालांकि आकशगंगा में सुपरनोवा को देखना बहुत मुश्किल है, क्योंकि वह धूल में छिप जाते हैं। नासा इस सुपरनोवा को इसलिए देख पाई क्योंकि पिछले एक सालों से नासा इसपर नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें- दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा वॉटर फाउंटेन 22 अक्टूबर को होगा लॉन्च, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारीये भी पढ़ें- दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा वॉटर फाउंटेन 22 अक्टूबर को होगा लॉन्च, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

Comments
English summary
NASA shares Fading Star Supernova time lapse video captured By Hubble Space Telescope.The 30-second clip, which has now gone viral on social media, shows a star exploding in a galaxy 70-million light-years from Earth.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X