क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चांद पर दिखा चीन का चांगई-5, नासा के एस्पेक्राफ्ट ने खींची ये अद्भुद तस्वीर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नासा के लूनर रेकॉन्सेन्स ऑर्बिटर ने अपनी ऐतिहासिक लैंडिंग के कुछ ही घंटों बाद चंद्रमा पर स्थित चीन के चांगई-5 लैंडर की एक शानदार तस्वीर कैप्चर की है। चांगई-5 लैंडर पिछले मंगलवार को चंद्र सतह पर स्थापित किया था। नासा की ओर से चांगई 5 की लैंडिग का शानदार वीडियो जारी करने पर चीन ने उसे धन्यवाद कहा है। लूनर रेकॉन्सेन्स ऑर्बिटर कैमरा (LROC) टीम ओशनस प्रोसेलरम में लगभग 4 टन के अंतरिक्ष यान का पता लगाने में सक्षम है।

 चांगई 5 लैंडर ने बेसाल्टिक लावा द्वारा बनी चट्टानों की जांच की

चांगई 5 लैंडर ने बेसाल्टिक लावा द्वारा बनी चट्टानों की जांच की

नासा द्वारा जारी की गई फोटो में तीन क्रेटरों के बीच चांगई-5 लैंडर खड़ा दिख रहा है। स्वचालित प्रणालियों ने अंतरिक्ष यान को खतरों से सुरक्षित कर उतरने में मदद की थी। चांगई 5 लैंडर बेसाल्टिक लावा द्वारा बनी चट्टानों की जांच करेगा। जो एक अरब वर्ष से अधिक पुरानी होने पर, बेसाल्ट की इस इकाई को अपोलो लैंडिंग क्षेत्रों की तुलना में बहुत छोटा माना जाता है, जिनकी आयु 3 अरब वर्ष से अधिक है।

चांगई मून से सैंपल लेकर वापस धरती की ओर निकल चुका है

चांगई मून से सैंपल लेकर वापस धरती की ओर निकल चुका है

वीडियो में चीन का चांगई 5 लैंडर चंद्रमा की जमीन से सैंपल लेता दिखाई दे रहा है। ये नमूने वैज्ञानिकों के लिए काफी अहम माने जाते हैं। वैज्ञानिक इससे पता लगाएंगे कि, चंद्रमा के अन्य क्षेत्रों के अपेक्षा इस जगह पर ज्वालामुखी क्यों अधिक एक्टिव हैं। ये फोटो चांगई 5 की चंद्रमा पर नमूने से पहले ली गई थी। बता दें कि, चांगई मून से सैंपल लेकर वापस धरती की ओर निकल चुका है।

17 दिसंबर के आसपास धरती पर उतरेगा चांगई 5

17 दिसंबर के आसपास धरती पर उतरेगा चांगई 5

यह स्पेसक्राफ्ट चांद की चट्टान और मिट्टी का सैंपल लेकर वापस आ रहा है। इससे पहले सोवियत यूनियन का लूना 24 साल पहले 1976 में सैंपल लेकर वापस आया था। चांगई 5 लैंडर की धरती पर वापसी में 23 दिन लगने का अनुमान जताया जा रहा है। चीनी स्पेस एजेंसी के मुताबिक चांगई 5 के 17 दिसंबर के आसपास इनर मंगोलिया में उतरने की संभावना है।

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई': बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गया भारी भरकम ट्रक, नहीं आई एक भी खंरोच...देखें Videoजाको राखे साइयां मार सके ना कोई': बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गया भारी भरकम ट्रक, नहीं आई एक भी खंरोच...देखें Video

Comments
English summary
NASA's captured an image of China's Chang'e 5 lander on moon just hours after its historic landing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X