क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खूबसूरत दिखने के लिए लड़की ने लगाया हेयर डाई, 'बिजली के बल्ब' जैसा हो गया चेहरा, मरते-मरते बची जान

हेयर डाई का साइड इफेक्ट देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे, 'बिजली के बल्ब' जैसा हो गया चेहरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोग खूबसूरत दिखने के लिए धड़ल्ले से हेयर कलर और हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। हेयर डाई का इस्तेमाल आम बात हो गई है, लेकिन इस हेयर डाई की वजह से पेरिस में रहने वाली 19 साल की लड़की के साथ जो हुआ उसे देखने के बाह आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हेयर डाई की वजह से उसकी हालत ऐसी हुई, जिसे देखकर आप अगली बार हेयर डाई लगाने से पहले कई बार सोचेंगे।

 हेयर डाई का साइड इफेक्ट

हेयर डाई का साइड इफेक्ट

पेरिस की रहने वाली 19 साल की एस्टिल ने लोकल सुपरमार्केट से बालों में लगाने के लिए हेयर डाई खरीदा। एस्टिल ने अपने बालों पर पहले थोड़ा सा हेयर डाई लगाकर टेस्ट किया, लेकिन डाई लगाने के बाद उसकी हालत खराब होने लगी। उसके बालों में तेज जलन होने लगा। उसके सिर और चेहरे में सूजन होने लगी। थोड़ी देर में ही उसका चेहरा सूजकर अजीब हो गया।

 बिजली के बल्ब जैसा हो गया चेहरा

बिजली के बल्ब जैसा हो गया चेहरा

हेयर डाई लगाने के बाद एस्टिल को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसके सिर में जलन और खुजली होने लगी। उसके सिर का साइज दोगुना हो गया। सिर ही नहीं बल्कि एस्टिल की जीभ में भी सूजन आ गई और वो भी अपने आकार से दोगुनी हो गई थी। उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि PPD केमिकल (Paraphenylenediamin) की वजह से ये रिएक्शन हुआ है। यह केमिकल आमतौर पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाया जाता है।डॉक्टरों ने उसे रात भर निगरानी में रखा, जिसके बाद धीरे-धीरे कर उसे चेहरे से सूजन कम होने लगा। डॉक्टर ने एस्टिल को एड्रेनेलिन का इंजेक्शन लगाया और कुछ समय बाद उनका चेहरा पहले जैसा ठीक हो गया।

 मरते-मरते बची जान

मरते-मरते बची जान

एस्टिल ने बताया कि उसने हेयर डाई के पैच टेस्ट में दिए गए निर्देशों को फॉलो नहीं किया। पैच टेस्ट में लिखा था कि डाई लगाने के 48 घंटे बाद चेक करें कि आपको कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा है, लेकिन एस्टिल ने सिर्फ 30 मिनट के टेस्ट के बाद ही डाई को बालों पर लगा लिया। एस्टिल ने कहा कि हेयर डाई की वजह से उसकी हालत मरने जैसी हो गई थी। वो मरते-मरते बची। वो नहीं चाहती है कि किसी के साथ ऐसा हो।

Comments
English summary
In a shocking and bizarre incident, a woman's face started to look like a light bulb after an allergic reaction to a hair dye.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X