क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में पैदा हुआ बिना खोपड़ी और गोल आंखों वाला बच्चा, मां से दूध पिलाने से किया इंकार

अपने कोख से पैदा हुए बच्चों के मां ने दूध पिलाने से इंकार कर दिया। वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप।

Google Oneindia News

पटना। बच्चों के लिए मां के दूध अमृत के समान होता है। मां का दूध न केवल उनकी भूख मिटाता है बल्कि उन्हें तमाम रोगों से भी बचाता है, लेकिन इस मां ने अपने बच्चे को दूध पिलाने से इंकार कर दिया। अपने कोख से पैदा किए बच्चे को ही मां अब दूध पिलाने से इंकार कर रही है। दरअसल मां अपने बच्चे को देखकर डर गई है। डर के कारण वो उसे अपना दूध तक नहीं पिलाना चाहती है।

 बिना सिर और बड़ी-बड़ी गोल आंखों के साथ पैदा हुआ बच्चा

बिना सिर और बड़ी-बड़ी गोल आंखों के साथ पैदा हुआ बच्चा

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कटिहार में पैदा हुए इस बच्चे का न तो सिर है और उसकी आंखें जरूरत से ज्यादा बड़ी और गोल-गोल मेढ़क जैसी है। बच्चे का सिर्फ सिर का आगे का हिस्सा है, बाकी खाली है, जिसमें थक्के जैसी चीज लटकी हुई है।

 देखते ही डर जाते हैं लोग

देखते ही डर जाते हैं लोग

बच्चे के पैदा होने के बाद उसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है। हालांकि पहली बार बच्चे को हर कोई डर जाता है। बच्चे को जन्म देने वाली 35 साल की खालिदा बेगम खुद भी डर गई। इसी डर की वजह से उन्होंने अपने बच्चे को दूध पिलाने से इंकार कर दिया। 19 मार्च को जन्में इस बच्चे को देखकर उसकी मां सदमे में आ गई। वो कुछ समझ नहीं पा रही है। जन्म के समय नवजात का रंग जहां हरा था, वहीं उसके शरीर पर कछुए की तरह धारीदार आकृति बनी हुई थी। उसका सिर भी पूर्ण रूप से विकसित नहीं है। आंखें जरूरत से ज्यादा बड़ी है।

 दुलर्भ बीमारी से गुजर रहा है बच्चा

दुलर्भ बीमारी से गुजर रहा है बच्चा

डॉक्टरों के मुताबिक मां बाप के जीन में म्यूटेशन के कारण बच्चा ऐसा हो गया है। डॉक्टर इसे हर्लेक्विन इचथिस्योसिस बीमारी के नाम से जानते है। मेडिकल साइंस के मुताबिक 10 लाख में से किसी एक बच्चे के साथ ऐसा होता है। इसका अभी तक इलाज संभव नहीं हो सका है। वहीं माता-पिता मध्यम वर्गीय परिवार से है, इसलिए वो बच्चे के इलाज का महंगा खर्च भी नहीं उठा सकते है।

Comments
English summary
Mother refused to breastfeed newborn son after rare condition left him with shrunken head and bulging eyes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X