क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौत को खुली दावत देते हैं ये 10 हवाई अड्डे

Google Oneindia News

बेंग्लोर। देश और दुनिया अजूबों और आश्चर्यों से भरी है। जहां दुनिया के 7 अजूबों को हम सभी के सामने सावर्जन‍िक किया जाता है वहीं कई तथ्य हमारी आंखों और जेहन से बेखबर ही रहते हैं। क्या आपको पता है कि हवाई अड्डों की दुनिया में ऐसे आश्चर्य भी हैं, जिन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे और तस्वीरें देखने के लिए उतावले हो उठेंगे। तो घमाएं यह स्लाइडर और जानें दुनिया के वे खतरनाक हवाई अड्डे जहां यात्री तो दूर विमान के पाॅयलट भी घबराते हैं-

काई टाक हवाई अड्डा

काई टाक हवाई अड्डा

यह हवाईअड्डा चारों तरफ से पर्वतों से घिरा है। पायलट को इन सबके बीच रास्ता बनाते हुए विमान की लैंडिंग करानी होती है!

फंकल हवाई अड्डा

फंकल हवाई अड्डा

इस हवाईअड्डे का रनवे बहुत ही छोटा है। हवाई अड्डे के आसपास ऊँचे पहाड़ हैं और एक तरफ समुद्र है!

कोरशेवल एयरपोर्ट, फ्रांस

कोरशेवल एयरपोर्ट, फ्रांस

इस हवाईअड्डे पर विमान को उतारना किसी नौसिखिए पायलट की बस की बात नहीं है! यह हवाई अड्डा एक घाटी में स्थित है और पहाडों के बीच से विमान को लाकर लैंड कराना बहुत ही खतरनाक है।

प्रिंसेज़ जुलियाना एयरपोर, सैंट मार्टेन

प्रिंसेज़ जुलियाना एयरपोर, सैंट मार्टेन

इस हवाईअड्डे के रनवे की लम्बाई मात्र 2400 मीटर है। इसके लिए उनको माहो बीच पर आराम कर रहे सैलानियों के ठीक ऊपर से विमान ले जाना होता है।

नारसरसुआक हवाईअड्डा, ग्रीनलैंड

नारसरसुआक हवाईअड्डा, ग्रीनलैंड

यह हवाई अड्डा दक्षिण ग्रीनलैंड के नारसरसुआक हवाईअड्डे का रनवे सीधे झील की तरफ जाता है। पायलट की जरा सी गलती विमान को सीधे झील के अंदर ले जा सकती है।

lugano

lugano

ल्यूगानो एंगलो के एयरपोर्ट पर विमान लैंड कराना खतरे की घंटी है। इसका रनवे 6.65° पर झुका हुआ है जो कि सामान्य से दुगना है। यह हवाईअड्दा एक पर्वत के ऊपर बना है

कैम्बो बाम्डा

कैम्बो बाम्डा

कैम्बो बाम्डा हवाई अड्डा सबसे ऊंचा हवाई अड्डा माना जाता है, जो कि समुद्र तल से 4334 मीटर ऊपर है। अक्सर यहां जहाज का इंजन हवा के उच्च् दाब का श‍िकार हो जाता है व स्टार्ट होने में वक्त लेता है।

फ्रंच हवाई अड्डा

फ्रंच हवाई अड्डा

यह फ्रंच हवाई अड्डा अपने आप में खतरनाक माना जाता है। इस हवाई अड्डे पर सिर्फ 20 यात्र‍ियों से भरे जहाज उतारने की ही अनुमति है। इसके रनवे का छोर एक बीच पर खत्म होता है।

बर्रा द्वीप

बर्रा द्वीप

बर्रा द्वीप पर स्थ‍ित यह हवाई अड्डा खतरनाक हवाई अड्डों में गिना जाता है। यह अपने आप में अनोखा अड्डा है, जहां बीच को रनवे बनाकर प्रयोग में लाया जाता है।

पुर्तगाल का हवाई अड्डा

पुर्तगाल का हवाई अड्डा

पुर्तगाल का यह हवाई अड्डा अपने आप में अजूबा है। इसके खतरनाक होने की वजहें इसका रन वे और समुद्री किनारा है।

Comments
English summary
These ten most dangerous Airport in the world are famous for their creations
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X