क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपेंडिक्स का आपरेशन करने चले डॉक्टर तो देखा उलट पुलट हैं दिल और जिगर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कई बार कई लोगों के शरीर आम लोगों से अलग होते हैं लेकिन कई बार ये विज्ञान को चुनौती देते हैं। ऐसा ही कुछ इंदौर के सरकारी अस्पताल में हुआ। यहां एक 37 साल का शख्स अपेंडिक्स का इलाज कराने पहुंचा तो ऑपरेशन से पहले सर्जरी विभाग के डॉक्टर ये जानकर चौंक गए कि शख्स का दिल बाईं की जगह दाईं ओर है। सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर अरविंद शुक्ला ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि- मरीज के पेट में दर्द था। अपेंडिक्स की जानकारी लगी। सर्जरी के ठीक पहले हमें मालूम हुआ कि शख्स के शरीर में जन्मजात विकृति के कारण दिल बाईं की जगह दाईं ओर धड़कता है।

भीतर के बाकी अंग भी उल्टे पुल्टे

भीतर के बाकी अंग भी उल्टे पुल्टे

दिल ही नहीं बल्कि की शख्स के शरीर में और भी चीजें दाएं बाएं थीं। डॉ अरविंद शुक्ला के अनुसार 'मनुष्यों में सामान्य तौर पर लिवर शरीर के दायीं ओर पाया जाता है। लेकिन यह अंग मरीज के जिस्म में बायीं ओर है। इसी तरह, उसके शरीर में स्प्लीन (तिल्ली) बायीं तरफ के बजाय दायीं तरफ है।' पेट दर्द की शिकायत तक शख्स अपनी जिंदगी सामान्य तौर पर जी रहा था।

 37 साल से अपने शरीर के हाल से बेखबर

37 साल से अपने शरीर के हाल से बेखबर

ये शख्स पूरे 37 साल के अपनी जिंदगी को बेहद सामान्य तरीके से जी रहा था और उसे अपने शरीर के भीतरी अंगों का गड़बड़ी का जरा भी जानकारी नहीं थी। जब हाल में उसे अपने बारे में ये सब मालूम हुआ तो वह चौंक गया और आगे के जीवन को लेकर घबरा गया।

इस विकृति को कहते हैं- साइटस इन्वर्सस टोटेलिस

इस विकृति को कहते हैं- साइटस इन्वर्सस टोटेलिस

शरीर की इस विकृति को चिकिसकीय भाषा में साइटस इन्वर्सस टोटेलिस कहते हैं। ये 1 लाख में से 10 लोगों में ही पाया जाता है। ऐसी स्थिति से जूझ रहे लोगों को ताउम्र चिकित्सकीय निगरानी में रखे जाने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें -जानिए दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
man went to doctor for treatment of appendix, they left him shocked
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X