क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयरपोर्ट पर जुर्माने से बचने के लिए शख्स ने पहनी 15 शर्ट, वीडियो में देखिए पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एस्लेजेट एरोप्लेन में यात्रा से पहले चेक इन लग्गेज अधिक होने के चलते एक शख्स से फाइन मांगा गया। इसपर उसने जो किया वह चौंकाने वाला लेकिन काफी अक्लमंद आइडिया था। दरअसल जॉन और उनका परिवार फ्रांस के नाइस एयरपोर्ट से भारी लगेज के साथ ईडनबर्ग के लिए सफर कर रहे थे। लेकिन उनके चेकइन बैग का वजन तय लिमट (8 किलो) से अधिक हो गया। इसपर जब जॉन से अधिक लग्गेज के नाम पर एयरलाइन की ओर से फाइन मांगा गया तो उन्होंने अपना बैग खोलकर एक एक कर शर्ट निकालकर पहनना शुरू कर दी। इसका एक वीडियो जॉन के बेटे इरवीन ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

एक-एक कर पहन लीं 15 शर्ट

एक-एक कर पहन लीं 15 शर्ट

जॉन को वीडियो में एक एक कर कुल 15 शर्ट पहनते देखा जा सकता है। जॉन के बेटे ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'absolutely bloody roasting'। इरवीन के इस वीडियो को ट्विटर पर 35 हजार रिट्वीट मिल चुके हैं जबकि 4.2 हजार लाइक भी मिल चुके हैं। ऐसे करने से जॉन ने काफी फाइन देने से खुद के बचा लिया। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फ्लाइट से उतारे गए 26 यात्री

अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय फ्लाइटों को लेकर इन दिनों कई तरह की खबरें आ रही हैं। बुधवार को ही दिल्ली से पेरिस जा रही एयर फ्रांस की फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत के चलते उसमें सवार 26 यात्रियों को नीचे उतार दिया गया। घटना बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट की है। एयर फ्रांस एएफ225 के पायलट और क्रू ने यात्रियों का बताया कि तकनीकी परेशानी के चलते उनका चेकइन लग्गेज उतारा जाएगा और उन्हें भी फ्लाइट छोड़नी होगी। हालांकि यात्रियों को दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई गई या नहीं इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

बैग्गेज के चलते ऑफलोड करना पड़ा विमान

फ्लाइट से 26 यात्रियों को उतारे जाने की इस घटना का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। इसमें फ्लाइट का क्रू कह रहा है कि- 'फ्लाइट के पैसेंजर्स के बैगेजेज और हमें करीब 26 पैसेंजर्स को ऑफलोड करना पड़ रहा है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जो यात्री अपने बैगेज के साथ जाना चाहते हैं और वो वॉलंटियर बनना चाहते हैं तो ऑनबोर्ड क्रू से कॉन्टैक्ट करें।'

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की अफवाह

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की अफवाह

विमान से जुड़ी खबरों में बीते 27 जून को भी एक अजीब खबर आई थी जब मुंबई से नेवार्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की अफवाह उड़ी। अफवाह के बाद से फ्लाइट संख्या 191 की लंदन के स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर इमरजेंसी में लैंड कराया गया। फ्लाइट को एयरपोर्ट के ऐसे हिस्से में उतारा गया जो पूरी तरह से अलग और कटा हुआ था जिससे मुख्य टर्मिनल पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

यह भी पढे़ें- एयर इंडिया की मुंबई से नेवार्क जा रही फ्लाइट में बम की अफवाह, लंदन लैंडिंग, फाइटर जेट्स रवाना

Comments
English summary
Man wears 15 shirts to not pay excess baggage fine on flight in france
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X