पत्नी के साथ रोमांस में बिजी था शख्स, तभी गलती से उठा लिया सास का फोन और फिर...
नई दिल्ली: पिछले दिनों एक खबर सामने आई, जिसमें एक महिला ने गलती से उस वक्त फेसबुक लाइव ऑन कर दिया, जब वो अपने पति के साथ रोमांस कर रही थी। महिला की इस गलती से उसके निजी पलों का लाइव वीडियो उसके कई दोस्तों तक पहुंच गया। इस दौरान महिला के कुछ दोस्तों ने उसे फोन करके उसकी इस गलती के बारे में बताना भी चाहा, लेकिन महिला ने उनकी कॉल को नजरअंदाज कर दिया। अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने उस वक्त अपनी सास का फोन उठा लिया, जब वो अपनी पत्नी के साथ संबंध बना रहा था। शख्स ने अपनी ये पूरी कहानी सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट पर पोस्ट की है। (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

'हर 15-20 मिनट पर खुद पर रो रहा हूं'
'द डेली स्टार' की खबर के मुताबिक, इस शख्स ने रेडिट पर लिखी अपनी पोस्ट को टाइटल दिया- 'मेरी सास ने वो बातें सुनीं जो उन्हें नहीं सुननी चाहिए थी'। अपनी पोस्ट में इस शख्स ने बताया, 'ये सब आज सुबह हुआ और मैं तभी से हर 15-20 मिनट पर खुद पर रो रहा हूं। प्लीज मेरी हेल्प कीजिए। मेरी वाइफ एक छोटी सी ओरल सर्जरी के लिए डॉक्टर के पास जाने वाली थी। और, हॉस्पिटल के लिए निकलने से पहले हम दोनों रोमांस करने लगे।'

'गलती से वो कॉल पिक हो गई'
शख्स ने आगे लिखा, 'इसी दौरान मेरे मोबाइल पर मेरी सास का फोन आया और चूंकि मैं फोन उठाना नहीं चाहता था, इसलिए मैंने सोचा कि फिलहाल उनकी कॉल काट देता हूं। उस समय मुझे ऐसा लगा कि मैंने उनकी कॉल काट दी है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। गलती से वो कॉल मेरी एप्पल वॉच की वजह से पिक हो गई थी और उधर से मेरी सास को हम दोनों की सारी बातें सुनाई दे रहीं थी।'

'ये एक सबसे बुरे सपने की तरह है'
अपनी पोस्ट में शख्स ने बताया, 'बाद में जब मुझे पता चला कि मेरी सास की कॉल पिक हो गई थी, तब मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने पक्का हमारी बातें सुन ली होंगी और अब मैं तभी से बहुत परेशान हूं।' इस शख्स की पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये एक सबसे बुरे सपने की तरह है।' एक और यूजर ने शख्स की पोस्ट पर कमेंट किया, 'भाई ये बदकिस्मती है, लेकिन कुछ दिन बाद वो सब भूल जाएंगी।'

मिसीसिपी की महिला ने टिकटॉक पर शेयर की अपनी कहानी
आपको बता दें कि इससे पहले मिसीसिपी की रहने वाली एक महिला ने अपने साथ घटी इसी तरह की एक घटना को टिकटॉक पर वीडियो के जरिए लोगों के साथ शेयर किया था। इस महिला ने बताया कि वो अपने पति के साथ रोमांस कर रही थी कि तभी गलती से फेसबुक लाइव ऑन हो गया। महिला ने कहा कि इस घटना के बाद वो करीब एक हफ्ते तक रोती रही थी।