क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेटी पर नजर रखने को कुत्ते को दी ट्रेनिंग, साथ बैठकर कराता है होमवर्क

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कई बार लोग अपने बच्चों की पढ़ाई पर सही से ध्यान रखने के लिए घर पर एक टीचर का इंतजाम कर देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को टीचर के रूप में तैनात रहते देखा है? दरअसल चीन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक बच्ची के पढ़ाई की निगरानी के लिए घर के पालतू कुत्ते को तैनात कर दिया गया है। ये बच्ची पर तब तक नजर बनाए रखता है जबतक वह अपना होमवर्क ठीक तरीके से नहीं कर लेती।

पिता ने बेटी के लिए दी है कुत्ते को ट्रेनिंग

उत्तर पश्चिमी चीन के घीजो प्रांत में रहने जू लियांग ने अपने कुत्ते फैनटॉन को ऐसी ट्रेनिंग दी है कि वह उसकी बेटी जिन्या तब तक नजर बनाए रहता है जब तक वह अपना होमवर्क पूरा नहीं कर लेती। जिन्या कहती है कि उसे फैनटॉन के साथ रहकर होमवर्क करना अच्छा लगता है। ऐसा लगता है जैसे कोई क्लासमेट साथ में हो।

पूरी दुकान चलाता है जापान का ये कुत्ता

पूरी दुकान चलाता है जापान का ये कुत्ता

कुत्ते बेहद समझदार होते हैं और इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते है। इसके कई उदाहरण देखने को मिलते हैं। जापान के एक अनोखे मामले में एक कुत्ता पूरी दुकाना चलाता है, उसका मालिक उसे सुबह दुकान पर छोड़कर आराम से घर चला जाता है। ये स्वीट पटैटो यानी शकरकंद की दुकान है। केन कुन नाम के इस कुत्ते की दुकान पर ग्राहक भी खूब आते हैं और कमाई भी खूब होती है। समय से वह दुकान बंद कर चला जाता है तो उसका मालिक उसे घुमाने ले जाता है।

जापान में नजर आई एक ऐसी मछली जिसके बाद सुनामी की आशंका, लोगों में डर और दहशतजापान में नजर आई एक ऐसी मछली जिसके बाद सुनामी की आशंका, लोगों में डर और दहशत

'मैं एक डॉग हूं, आपको खुल्ले नहीं दे सकता'

शकरकंदी खरीदने वाले आकर केन कुन के गल्ले में पैसे डालते हैं, शकरकंद उठाते हैं और चल पड़ते हैं। वहीं दुकान के बाहर साफ शब्दों में लिखा है- क्योंकि मैं एक डॉग हूं मैं आपको खुल्ले पैसे नहीं दे सकता। दुकान पर खड़े ग्राहकों की राह तकते 3 साल की केन कुन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें- जानिए महाराष्ट्र की भिवंडी लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
man trained dog to keep an eye on daughter, it makes her do homework
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X