क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दांत साफ करते वक्त लापरवाही पड़ी भारी, अंजाने में निगल लिया 19 सेंटीमीटर लंबा टूथब्रश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति को दांत साफ करते समय लापरवाही बरतना भारी पड़ गया है। इस व्यक्ति ने ब्रश करते समय टूथब्रश ही निकल लिया। घटना 15 सितंबर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 39 वर्षीय ये व्यक्ति रोइंग लोअर दिबांग वैली का निवासी है। सुबह के वक्त जब ये ब्रश कर रहा था, तभी उसके साथ से घटना हो गई।

19 सेंटीमीटर लंबा ब्रश पेट में गया

19 सेंटीमीटर लंबा ब्रश पेट में गया

बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने गले के पीछे का हिस्सा साफ करने की कोशिश की थी। तभी वह गलती से 19 सेंटीमीटर लंबा ब्रश निगल गया। मतलब ये कि ब्रश पहले तो गले में फंस गया और बाद में सीधा पेट में अटक गया। इसके बाद शख्स ने इस बात की जानकारी अपने परिवार को दी और उसके बाद परिवार घर के पास स्थित एक क्लिनिक में तुरंत लेकर गया। जिसके बाद मरीज को बाकिन पर्टिन जनरल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया।

गले की नली में दिखाई नहीं दिया टूथब्रश

गले की नली में दिखाई नहीं दिया टूथब्रश

हालांकि जब एक्स-रे रिपोर्ट देखी गई तो टूथब्रश गले की नली में दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद डॉक्टर ने बताया कि टूथब्रश तो सीधा पेट में ही चला गया है। इसके बाद शख्स को अस्पताल में भर्ती किया गया और जांच कराई गईं। टूथब्रश निगलने के बाद भी उसे अधिक दर्द नहीं हो रहा था। उसे बस थोड़ा असहज महसूस हो रहा था। इसके बाद छोटा सा ऑपरेशन कर पेट से टूथब्रश निकाला गया।

डॉक्टर भी हो गए हैरान

डॉक्टर भी हो गए हैरान

इसे लेकर स्थानीय समाचार अरुणाचल 24 से बातचीत में डॉक्टर ने बताया, 'ऑपरेशन में 30-35 मिनट का समय लगा और पेट से टूथब्रश निकाला गया। मरीज को अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में रखा गया है और उसकी हालत बिल्कुल ठीक है।' डॉक्टर भी ये देखकर हैरान थे कि भला कोई कैसे टूथब्रश को निगल सकता है। हालांकि मरीज की हालत अब स्थिर है और उसे बाद में अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।

देश में 57 लाख से अधिक हुए कोरोना के मामले, एक दिन में मिले 86 हजार से ज्यादा केस

Comments
English summary
man swallowed toothbrush while brushing in arunachal pradesh know what happened next
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X