क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने ही मां-बाप के खिलाफ केस की तैयारी में ये शख्स, कहा- बिना मेरी इजाजत मुझे पैदा ही क्यों किया?

Google Oneindia News

मुंबई। अकसर बच्चे अपने मां बाप से ये सवाल करते हैं कि वे आखिर कहां से आए हैं तो हंसी मजाक में उनकी बात को टालते हुए कह दिया जाता है कि वे उसे भगवान के घर से ले आए हैं। लेकिन कैसा हो अगर व्यस्क होने के बाद कोई अपने मां बाप से कहे कि उसकी मर्जी के बिना उसे जन्म क्यों दिया? दरअसल मुंबई में रफाइल सैम्यूल नाम के एक शख्स अपने मां बाप पर उसे उसकी मर्जी के बिना जन्म देने के लिए केस करने जा रहा है।

'मां बाप को होना चाहिए बच्चों का कर्जदार'

सैम्यूल का मानना है कि मां बाप अपनी खुशी के लिए बच्चे को जन्म देते हैं। मां बाप की जिंदगी अच्छी रही लेकिन बच्चे को जन्म देकर वे उसे स्कूल करियर और दुनिया के झमेलों में क्यों डालते हैं? बच्चे ने तो नहीं कहा कि उसे पैदा करो। यूट्यूब पर सैम्यूल के कई वीडियोज हैं। सैम्यूल का कहना है कि उलटा मां बाप को बच्चे का कर्जदार होना चाहिए क्योंकि उसकी वजह से उनकी जिंदगी समाज में आसान हुई। उन्हें किसी को जवाब नहीं देना होगा।

इस सोच का नाम Anti-Natalism

इस सोच का नाम Anti-Natalism

रफाइल सैम्यूल की इस अजीबोगरीब सोच का कई लोग समर्थन करते हैं और इस सोच का नाम एंटी नेटलिज्म रखा गया है। ये लोग खुद को Voluntary Human Extinction Movement (VHEM) एक्टिविस्ट भी कहते हैं। ये लोग चाइल्ड फ्री समाज की स्थापना करते हैं यानि अपनी इच्छा से मानवता का अंत। रफाइल ने इस सोच को लेकर एक फेसबुक पेज भी बनाया हुआ है जहां वे इसका प्रचार प्रसार करते हैं।

छेड़ दिया Stop Making Babies आंदोलन

ऐसी सोच वाले लोगों ने Stop Making Babies नाम का एक आंदोलन छेड़ दिया है। इसको लेकर ये लोग 10 फरवरी को बेंगलुरू में महासभा भी करने जा रहे हैं। इन लोगों का मानना है कि बच्चा पैदा करना कई मामलों में सिर्फ सामाजिक दबाव के कारण ही सही माना जाता है जबकि लोगों को समझना चाहिए कि न सिर्फ उनकी सहमति बल्कि बच्चे की सहमति भी जरूरी है।

Comments
English summary
man plans to sue his parents for giving him birth without his consent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X