क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! एनाकोंडा के पेट में जाएगा यह शख्‍स, टीवी पर होगा टेलीकास्‍ट

Google Oneindia News

न्‍यू जर्सी। अमेरिका के न्‍यू जर्सी शहर के रहने वाले 26 वर्षीय फिल्‍ममेकर पॉल रोसो‍ली, टीवी पर एक ऐसा कारनामा करने वाले हैं जिसके बारे में सोचकर ही आपकी रूह कांप जाएगी।

Rosolie-anaconda-discovery channel-show

दुनिया का सबसे लंबा सांप एनाकोंडा, जिसे सामने देखकर आपके होश उड़ जाते हैं, रोसोली इसी सांप के पेट में जाने को तैयार होने वाले हैं। 30 फीट लंबे एनाकोंडा के पेट में रोसोली जब जाएंगे तो डिस्‍कवरी चैनल पर इसका टेलीकास्‍ट दिखाया जाएगा।

7 दिसंबर को डिस्‍कवरी पर टेलीकास्‍ट होगा शो

रोसोली ने अपने इस स्‍टंट के लिए एक खास स्‍नेक-प्रूफ सूट भी तैयारा कराया है ताकि डिस्‍कवरी चैनल के एक स्‍पेशल शो के लिए एनाकोंडा उन्‍हें जिंदा तो निगल लें लेकिन उन्‍हें कुछ न हो।

देखें वीडियो

हालांकि डिस्‍कवरी चैनल का यह शो 7 और 8 दिसंबर को टेलीकास्‍ट होगा लेकिन इस शो ने अभी से ही सुर्खियां बटोरी ली हैं।

लोगों को डराने के लिए सारी बातें

रोसोली जिन्‍होंने सिर्फ 18 वर्ष की उम्र में दुनिया के खतरनाक जंगलों में से एक अमेजॉन में अपनी फिल्‍म शूट की थी, दावा करते हैं कि बचपन से लेकर आज तक उन्‍होंने सांपों को लेकर जो डरावानी कहानियां सुनी हैं, वह सरासर गलत हैं।

रोसोली की मानें जब वह इस शो की रिकॉर्डिंग के लिए जंगल में पहुंचे तो सिर्फ पांच मिनट के अंदर ही उन्‍हें इस बात का आभास हो गया था।

उन्‍होंने कहा कि बचपन में उन्‍हें बताया जाता था कि जंगल में होने वाली बारिश काफी खतरनाक होती है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। रोसोली ने यह भी कहा कि लोग कहते हैं कि एनाकोंडा जिंदा आदमी को भी निगल जाता है।

यह बातें सिर्फ सांपों को लेकर लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए की जाती रही हैं।

वहीं अब रोसोली के इस स्‍टंट को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। जानवरों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाले संगठनों का कहना है कि रोसोली इस तरह के स्‍टंट से सिर्फ जानवरों का शोषण कर रहे हैं।

Comments
English summary
Man used snake proof suit to record a show for discovery.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X