क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: अचानक दिखा 13 फुट का किंग कोबरा तो मचा हड़कंप, ऐसे किया काबू

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सांप का नाम सुनकर अकसर ही लोगों की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में अगर किसी के सामने अचानक ही बड़ा सा किंग कोबरा नजर आ जाए तो सोचिए उसका क्या हाल होगा। ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें एक सीवर के अंदर करीब 13 फुट लंबा किंग कोबरा दिखाई दिया। जैसे ही लोगों की नजर इतने लंबे किंग कोबरा पर पड़ी, हड़कंप मच गया। तुरंत ही लोगों ने इसे पकड़ने की कवायद शुरू की। मामले की जानकारी सांप पकड़ने वाले रेस्क्यू फाउंडेशन को दी गई। इसके बाद क्या हुआ, कैसे इतने लंबे किंग कोबरा को काबू किया गया, जानिए।

क्या आपने देखा है 13 फुट लंबा किंग कोबरा

क्या आपने देखा है 13 फुट लंबा किंग कोबरा

पूरा मामला दक्षिणी थाईलैंड के एक सीवर का है। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने सीवर में 4 मीटर यानी करीब 13 फुट लंबा किंग कोबरा देखा तो उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी सांप पकड़ने वाले रेस्क्यू फाउंडेशन को दी, इसके बाद राहत और बचाव दल ने मंगलवार को करीब एक घंटे की मशक्‍कत के बाद इस किंग कोबरा को नाले से बाहर निकाला। इस दौरान जिस टीम ने ये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया उनका कहना है कि उन्‍होंने इतना लंबा किंग कोबरा पहली बार देखा है।

पीछा करने के बाद ड्रेनेज पाइप के अंदर से पकड़ा गया

पीछा करने के बाद ड्रेनेज पाइप के अंदर से पकड़ा गया

पूरे मामले में सामने आए वीडियो को देखें तो कोबरा लगातार नाले में दिखाई दे रहा है, वो एक पाइप के अंदर घुसता दिखाई देता है। हालांकि तुरंत ही राहत और बचाव दल उसे कई बार बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। बचाव दल के एक सदस्‍य ने ड्रेनेज पाइप के अंदर घुस रहे दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा का पीछा किया। कोबरा बार-बार पानी के अंदर छिप रहा था और फिर पाइप में जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कई कोशिशों के बाद आखिरकार बचाव दल के सदस्य ने उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली।

देखिए, दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा का रेस्क्यू ऑपरेशन

बताया जा रहा कि हाउसिंग एस्टेट के एक सिक्युरिटी गार्ड ने सबसे पहले इस कोबरा को देखा और फिर मामले की जानकारी रेस्क्यू ग्रुप को दी गई। इसके बाद रेस्क्यू फाउंडेशन के सात कार्यकर्ता इस कोबरा को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम के सदस्यों के मुताबिक, जिस कोबरा को उन्होंने पकड़ा वो करीब 4 मीटर लंबा था। इसका करीब 15 किलो था। माना जा रहा कि ये तीसरा सबसे लंबा कोबरा था। सीवर से इसे निकालने के बाद जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।

इसे भी पढ़ें:- सुबह ही महिला के बाथरूम में आ बैठता है सांप, पहले दिन पकड़वाया, दूसरे दिन फिर कमोड पर मिला

Comments
English summary
King Cobra Snake Pulled Out From Sewer After Hour Long Operation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X