
सोशल मीडिया सेंसेशन 'बादाम काकू' की रातोंरात बदली जिंदगी, अब बादाम पर नया गाना
नई दिल्ली, 23 जून। पश्चिम बंगाल के बादाम काकू का 'कच्चा बादाम' वाला गाना वायरल होने के बाद उनके दिन रातों-रात बदल गए। खरीदारों को आकर्षित करने के लिए गाना बना डाला। मूंगफली बेचते- बेचते उन्होंने बीरभूम जिले के विभिन्न गांवों की यात्रा कर डाली। । प्यार से लोग भुवन को 'बादाम काकू' कहने लगे।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम के कुरालजुरी गांव के भुबन बड्याकर का 'कच्चा बादाम' गाने ने बंगाल से लेकर देश की सीमाओं को पार कर विदेशों में भी धूम मचा दी। कई मशहूर हस्तियों ने उनके गानों पर इंस्टाग्राम रील बनाना शुरू कर दिया। गीत की लोकप्रियता काफी बढ़ गई। भुबन बड्याकर को हाल ही में एक आईफोन मिला है।
दरअसल भुबन बड्याकर ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए इस गाने की रचना की थी। यह गाना इतना फेस हुआ कि लोग इन्हें प्यार से 'बादाम काकू' कहने लगे। अब भुबन 'बदम बेचे खाई, सेलिब्रिटी भाई, बादामर तुलोना दुनियाते नई ...' नाम का एक नया गीत लेकर आए हैं।
दरअसल, बादाम काकू का 'कच्चा बादाम' वाला गाना वायरल होने के बाद उन्होंने 'दादागिरी' और 'इस्मार्ट जोड़ी' जैसे विभिन्न रियलिटी शो में भाग लिया है। उन्होंने उन सभी स्पर्धाओं में पदक भी जीते हैं। इसके अलावा, उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों से प्रदर्शन करने के लिए फोन आ रहे हैं। इन सभी रियलिटी शो और कार्यक्रमों से अपनी कमाई से, बड्याकर ने अपनी पसंद का घर बनाया है और एक आईफोन के मालिक भी हैं।