क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन में कटहल ने भी बना डाला रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनावायरस-प्रेरित लॉकडाउन के दौरान केरल के कोल्लम जिले में एक मलयाली परिवार के घर के पिछवाड़े में एक विशालकाय कटहल मिला है, जिसका वजन 50 किलो से भी अधिक है। कोल्लम जिले के एडामुक्कल गांव में रहने वाले परिवार ने जब विशालकाय कटहल को देखा तो उसका आकार देखकर दंग रह गए। विशालकाय कटहल के आकार को देखते हुए मलयाली परिवार उसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहता है।

jackfruit

गौरतलब है कटहल के व्यंजन मलयाली लोगों की रसोई का एक प्रमुख हिस्सा हैं। पुणे के बाद पहली बार ऐसा विशालकाय कटहल करेल में पाया गया है। यही कारण है कि मलयाली परिवार ने विशालकाय कटहल को गिनीज बुक रिकॉर्ड्स से संपर्क किया है, क्योंकि अब तक ज्ञात सबसे भारी कटहल का विश्व रिकॉर्ड 42.7 किलोग्राम ही है, जो पुणे में पाया गया था।

ये है इंडिया का सबसे विचित्र बच्चा, घने बालों से ढका है इसका पूरा चेहरा, देखें चौंका देने वाला VIDEOये है इंडिया का सबसे विचित्र बच्चा, घने बालों से ढका है इसका पूरा चेहरा, देखें चौंका देने वाला VIDEO

विशालकाय कटहल का वजन 51.4 किलोग्राम से अधिक है

विशालकाय कटहल का वजन 51.4 किलोग्राम से अधिक है

एडामुक्कल गांव के जॉनकुट्टी ने बताया कि विशालकाय कटहल का वजन 51.4 किलोग्राम से अधिक है और उसकी लंबाई में 97 सेंटीमीटर है। जॉनकुट्टी ने बताया कि जब उन्होंने सबसे विशालयकाय कटहल के बारें में खोजबीन की तो पाया कि अब तक ज्ञात सबसे भारी कटहल का वजन 42.72 किलोग्राम है, जिसे पुणे में पाया गया था। इसलिए उसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया है।

मलयाली परिवार ने गिनीज बुक रिकॉर्ड्स से संपर्क किया है

मलयाली परिवार ने गिनीज बुक रिकॉर्ड्स से संपर्क किया है

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मानव उपलब्धियों और प्राकृतिक दुनिया के चरमोत्कर्ष के विश्व रिकॉर्ड को सूचीबद्ध करता है। एएनआई ने कटहल और जॉनकुट्टी के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। मलयाली परिवार ने विशालकाय कटहल को गिनीज बुक रिकॉर्ड्स से संपर्क किया है, क्योंकि अब तक ज्ञात सबसे भारी कटहल का विश्व रिकॉर्ड 42.7 किलोग्राम ही है।

ट्वीटर पर विशालकाय कटहल चर्चा का विषय बना, लोगों ने कहा 'वाह'

ट्वीटर पर विशालकाय कटहल चर्चा का विषय बना, लोगों ने कहा 'वाह'

ट्वीटर पर साझा किए जाने के बाद से विशालकाय कटहल चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्वीटर पर विशालकाय कटहल पर सभी तरह के लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, वाह! जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा था, मैंने कभी इस तरह की चीज़ के बारे में न कभी देखा और न ही सुना है और एक अन्य ने लिखा, यह बहुत बढ़िया है।

English summary
Jackfruit dishes are a major part of the kitchen of Malayali people. For the first time after Pune, such a giant jackfruit has been found in Karel. This is the reason why the Malayali family has contacted the giant jackfruit from Guinness Book Records, as the world record of the heaviest jackfruit known so far is 42.7 kg, which was found in Pune.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X