क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर आप मास्टरबेट करते हैं तो ये जानना ज़रूरी है

मास्टरबेशन को लेकर लोगों को कई तरह की भ्रांतियां होती है. कई लोग इसे ग़लत समझते हैं तो कई सही. लेकिन विज्ञान इसे ग़लत नहीं मानता है. मास्टरबेशन को स्वास्थ्य के लिए अच्छा और सामान्य माना गया है.

मास्टरबेशन से जुड़ी अहम बातों का ख्याल रख सकते हैं, लेकिन पहले उन बातों को जान तो लीजिए

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सेक्स
LAURÈNE BOGLIO/BBC
सेक्स

मास्टरबेशन को लेकर लोगों को कई तरह की भ्रांतियां होती है. कई लोग इसे ग़लत समझते हैं तो कई सही. लेकिन विज्ञान इसे ग़लत नहीं मानता है. मास्टरबेशन को स्वास्थ्य के लिए अच्छा और सामान्य माना गया है.

मास्टरबेशन से जुड़ी अहम बातों का ख्याल रख सकते हैं, लेकिन पहले उन बातों को जान तो लीजिए.

क्या होता है मास्टरबेशन?

ख़ुद को अच्छा महसूस कराने के लिए जब आप अपने प्राइवेट पार्ट को छूते हैं तो इसे मास्टरबेशन माना जाता है. हर आदमी इसे अलग-अलग तरीके से करता है.

मास्टरबेशन के दौरान आदमी अपने दिमाग में 'उन खूबसूरत पलों' की कल्पना करता है और उसके बारे में सोचता है.

क्या मास्टरबेशन ग़लत है?

बिलकुल नहीं. यह खुद को 'अच्छा एहसास' कराने का प्रकृतिक तरीका है. इससे आप खुद को खुशी देते हैं. इसे बेहद निजी मामला माना जाता है. इस बात का ध्यान रहे कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसा करना गैर क़ानूनी है.

इसे लड़के और लड़कियां दोनों ही करते हैं. लड़कों में 17 साल की उम्र के बाद इसे करने की इच्छा बढ़ने लगती है.

हालांकि कुछ युवा ऐसा नहीं करते हैं. जब तक आपको मास्टरबेशन करने का मन न हो, इसे न करें.

क्या ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं?

नहीं. मास्टरबेशन आपको अंधा या पागल नहीं बनाता है. इसे करने से आपकी आंखों के नीचे काला नहीं पड़ता है और न ही ये आपके शारीरिक विकास को रोकता है.

सच्चाई ये है कि इसे करने से आपके तनाव कम होते हैं और शरीर में खुश करने वाले हार्मोन इंडॉरफिंस रिलीज होते हैं, जो आपको रिलैक्स करते हैं.

यह आपको सोने में मदद करता है और आपके निजी अंग को सक्रिय रखता है.

सेक्स
BBC
सेक्स

इसे करने से आपको पता चलता है कि आपके शरीर को क्या चाहिए, मतलब ये है कि आप अपने होने वाले पार्टनर को अपनी इच्छाओं के बारे में बता पाते हैं.

इसे सुरक्षित सेक्स का बेहतर तरीका माना जाता है.

क्या सेक्स टॉय का इस्तेमाल ठीक है?

लड़कियां मास्टरबेशन के समय अपने गुप्तांगों में 'कुछ' डालती हैं. ये सेक्स टॉय भी हो सकते हैं. ऐसा करना तब तक सुरक्षित है जब तक आपको किसी तरह का कष्ट न हो.

इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वस्तु को आप ठीक से पकड़ें ताकि ये अंदर न रह जाए. इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि अंदर जाने वाला वस्तु बैक्टेरिया रहित हो.

उन चीज़ों का इस्तेमाल बिलकुल न करें जो गंदा हो. अगर किसी तरह का शक हो तो वस्तु पर कांडोम चढ़ा कर इस्तेमाल करें.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
It is important to know if you masterbut
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X