क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 साल की सजा काट रही 'जॉम्बी एंजेलिना जोली' हुई जेल से रिहा, पहली बार कुछ ऐसी दिखीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ज़ॉम्बी एंजेलिना जोली' कही जाने वाली ईरान की इंस्टाग्राम स्टार सहर तबर उर्फ फतेमेह खिशवंद को जेल से रिहा कर दिया गया है। रिहा होने के बाद पहली बार उनकी तस्वीर सामने आई है। कुछ दिन पहले ही सहर को 10 साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद पूरे देश में उनको रिहा किए जाने की आवाज उठने लगी थीं। सहर तबर ने एंजेलीना जॉली जैसी दिखने के लिए 50 प्लास्टिक सर्जरी करवाईं। उन पर डरावने मेकअप के साथ तस्वीरें साझा करने और हिजाब का अपमान करने जैसे कई गंभीर आरोप लगने के बाद अरेस्ट हो गई थीं।

फतेमेह खिशवंद को 10 साल की सजा दी गई थी

फतेमेह खिशवंद को 10 साल की सजा दी गई थी

डेली मेल के अनुसार, ईरान में एक्टिविस्ट ने कहा कि उन्हें रविवार को जेल से रिहा कर दिया गया। एंजेलिना की ज़ॉम्बी कही जाने वाली फतेमेह खुशविंद की पैरोकारी करते हुए ईऱानी पत्रकार ने दावा किया कि कम उम्र की फतेमेह ख‍िशवंद को अन्यायपूर्ण तरीके से सजा दी गई है। हालांकि ईरान में ईशनिंदा के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है, जिसमें फतेमेह खिशवंद को 10 साल की सजा दी गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर भी फतेमेह की रिहाई को लेकर कैंपेन शुरू हो चुका है।

बताया क्यों इंस्टाग्राम डाली थी फोटो

बताया क्यों इंस्टाग्राम डाली थी फोटो

राज्य द्वारा संचालित मीडिया चैनल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने टीवी साक्षात्कार में क्या कहा था, लेकिन उनके हवाले से कहा गया कि फतेमेह ख‍िशवंद ने कहा कि आपने इंस्टाग्राम पर जो देखा वह कंप्यूटर प्रभाव था जो मैंने छवि बनाने के लिए इस्तेमाल किया था। सरकारी न्यूज एजेंसी 'रोकना' ने फतेमेह ने कहा कि, 'मैं बचपन से ही मशहूर होना चाहती थी इसलिए यह किया। साइबरस्पेस एक आसान तरीका था। एक एक्ट्रेस बनने की तुलना में यह बहुत आसान था।

इंस्टाग्राम ना रखने की कही बात

इंस्टाग्राम ना रखने की कही बात

फतेमेह ख‍िशवंद ने कहा कि, मुझे यकीन है कि मैं अब अपने फोन पर इंस्टाग्राम भी नहीं रखूंगी। ह्यूमन राइट समूहों का कहना है कि ईरान के पास सरकार द्वारा संचालित टीवी चैनलों पर प्रसारित बयानों का एक लंबा रिकॉर्ड है। अप्रैल में, यूएस-आधारित सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स इन ईरान (सीएचआरआई) ने कहा था कि तबर को जेल में कोविड -19 संक्रमित करने के बाद वेंटिलेटर रखा गया था।

OMG:15 हजार रुपए के खाने के लिए शख्स ने वेटरेस को दी 3.67 लाख की टिप, इस बात से हुआ था बेहद खुशOMG:15 हजार रुपए के खाने के लिए शख्स ने वेटरेस को दी 3.67 लाख की टिप, इस बात से हुआ था बेहद खुश

English summary
Iranian 'Zombie Angelina Jolie' is seen for the first time since she was released from jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X