क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजीब परंपरा: यहां घर के किसी सदस्य की मौत पर काट देते हैं महिलाओं की उंगलियां

एक प्रथा ऐसी भी है जिसमें घर के किसी सदस्य की मौत के बाद महिला को उंगली का देनी पड़ती है। ये लोग मानते हैं कि ऐसा करने से मृतक की आत्मा को शान्ति मिलती है।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनियाभर में रहने वाली जानजातियां अपने रहन-सहन से बाकी दुनिया को चौंकाती रहती हैं। जनजाति समुदाय के लोगों के बीच कई अजीब प्रथाएं होती हैं लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि एक प्रथा ऐसी भी है जिसमें घर के किसी सदस्य की मौत के बाद महिला को उंगली का देनी पड़ती है।

यहां घर के किसी सदस्य की मौत पर काट देते हैं महिलाओं की उंगलियां

शोक जताने के लिए काटती हैं उंगलियां

शोक जताने के लिए काटती हैं उंगलियां

इंडोनेशिया के दानी जनदाति में परिवार में किसी की मौत होने पर शोक जताने के लिए अपनी उंगली का एक हिस्सा काट लिया जाता है। दानी जनजाति की महिलाओं से उम्मीद की जाती है कि वो मृत रिश्तेदार को श्रद्धांजलि देने और उसका शोक मनाने के लिए अपनी अंगुली का सिरा काटेंगी।

पुरुष नहीं निभाते पंरपरा

पुरुष नहीं निभाते पंरपरा

कई दानी महिलाओं को परिवार के कई सदस्यों की मौत की वजह से जीवन में कई अंगुलियों के सिरे काटने पड़ते हैं। उंगली काटने की यह अजीब परंपरा इन जानजाति के महिला-पुरुष दोनों के लिए है, लेकिन आमतौर इसे महिलाओं को ही निभाना पड़ता है और पुरुष अपनी उंगली नहीं काटते। दानी जानजाति इंडोनेशिया में पाई जाती है।

क्यों है परंपरा, कैसे निभाई जाती है

क्यों है परंपरा, कैसे निभाई जाती है

इस जनजाति में यह मान्यता है कि परिवार के मुखिया के मरने बाद यदि परिवार की सभी महिला सदस्यों की अंगुलियां काट दी जाए तो उनको इससे जो पीड़ा और दर्द होता है उससे मरे हुए व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है इसलिए इस जनजाति में जब किसी परिवार के मुखिया की मृत्यु होती है तो परिवार की सभी महिलाओं की अंगुलियों को काट दिया जाता है। इस प्रक्रिया में महिलाओं की अंगुलियां काटने से पहले अंगुलियों को 30 मिनट धागे से बांध कर रखा जाता है और इसके बाद में उनको काटा जाता है, इसके बाद कटी अंगुलियों को आग में जला दिया जाता है।

परंपरा पर लग चुका बैन

परंपरा पर लग चुका बैन

इंडोनेशिया सरकार ने इस परंपरा पर काफी पहले रोक लगा दी है, इसलिए ज्यादातर लोगों को इस परंपरा को छोड़ना पड़ा है। कबीले की बुजुर्ग महिलाओं के हाथों में इस परंपरा के सबूत आज भी साफ देखे जा सकते हैं। अब इंडोनेशिया और दुनिया के बाकी हिस्सों में दानी जानजाति के लोग बहुत कम तादाद में बचे हैं।

Comments
English summary
Indonesia Dani tribe where women amputate a finger when relatives die
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X