क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Google Map की बुराई करने वाले शख्स को गूगल ने शायराना अंदाज में दिया यह जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भूले-भटकों को राह दिखान वाला गूगल मैप को लेकर भी कई यूजर्स की तरफ से शिकायतें आती रहती हैं। गूगल अपन एप्लिकेशन की मदद से कई अलग-अलग फीचर्स देता है। अभी हाल में गूगल ने एक नया फीचर्स शुरू किया है जिसमें पता किया जा सकता है कि आपके आस-पास कौन सा होटल, पेट्रोल पंप और सरकारी दफ्तर हैं। गूगल के पास ऐसे तमाम फीचर्स है जिनकी मदद से यूजर्स अपने समस्याओं का हल निकालते हैं। लेकिन यहां तो शख्स ने गूगल में खामी निकाली दी।

कॉमेडियन ने गूगल के सामने रखी शिकायत

दिल्ली के स्टेंड अप कॉमेडियन कार्तिक अरोड़ा ने अपने ट्वीट के जरिए एक फनी मैसेज करते हुए गूगल के सामने शिकायत रखी है। कार्तिक अरोड़ा ने ट्वविटर पर लिखा है कि डियर गूगल इतने बढ़िया मैप्स बनाए, छोटा सा फीचर और डाल देते की साफ साफ बोलदे फ्लाईओवर पर चढ़ना है या नीचे से जाना है। 5 इंच के स्क्रीन पर आधे मिलिमीटर पर डेफ्लेक्शन कहां से देखे आदमी? आपका अपना- 2 किमी आगे से यू टर्न लेता हुआ आदमी।

गूगल ने दिया यह जवाब

गूगल भी भला जवाब देने में कहा पीछे। गूगल ने भी इसका रिप्लाई शायरी भरे अंदाज दिया। जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गूगल ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा शुक्र मानते हैं आप जैसे यूजर्स का, जो हमें सही राह दिखाते हैं। बेहतर बनते जाने का ये सफर रुकेगा नहीं, मेरे हमसफर। अब कार्तिक और गूगल के बीच का ये बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भ्रम में पड़ जाता है यूजर्स

भ्रम में पड़ जाता है यूजर्स

बता दें कि ये अक्सर देखने को मिलता है कि जब आप गूगल मैप एप्लिकेशन के सहारे सफर कर रहे होते हैं तो उसमें कही-कही ये दिक्कत आती है जब यूजर्स भ्रम में पड़ जाता है। खासकर जब सड़क पर कोई फ्लाइओवर बना होता है। उस समय अगर आप जूम करके नहीं देखते हो तो सड़क समझ में नहीं आती है। लेकिन आज जैसे ही गलत रास्ते पर जाओगे गूगल बता देता है कि आपने गलत रास्ता चुन लिया है।

Comments
English summary
Indian guy ask to add a small features to google map, found this reply
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X