क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडियन ड्राइवर की खुली किस्मत, दुबई में 33 करोड़ रुपये की लगी लॉटरी

तेलंगाना का रहने वाला अजय ओगुला दुबई में ड्राइवर की नौकरी करता हैं वो रातोंरात मालामाल हो गया है। उसकी पहली ही बार में 33 करोड़ की लॉटरी लगी है।

Google Oneindia News
money

कहते हैं भगवान जब देते हैं तो छप्‍पर फाड़ कर देते हैं। तेलंगाना के एक छोटे से गांव रहने वाले एक शख्‍स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। अपने परिवार का पेट पालने के लिए ये शख्‍स अपना घर छोड़कर दुबई गया और वहां ड्राइवरी कर रहा था लेकिन एक लाट्री के टिकट ने उसे रातों रात बना दिया है। जिस शख्‍स को दो समय पेट भरने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी वहीं अब लॉटरी निकलते ही वो मालामाल हो गया है। सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही है जो सुन रहा है वो ये ही कह रहा है कि किस्‍मत हो तो ऐसी।

तेलंगाना के इस शख्‍स की खुली 33 करोड़ की लॉटरी

तेलंगाना के इस शख्‍स की खुली 33 करोड़ की लॉटरी

ये भाग्‍यशाली शख्‍स तेलंगाना का रहने वाला है जिसका नाम अजय ओगुला है और दुबई में एक ड्राइवर की नौकरी करता है। उसने एक लॉटरी टिकट खरीदा और लॉटरी जीती। अमीरात ड्रा में इस शख्‍स ने 33 करोड़ रुपये ( Dh15 मिलियन ) जीते हैं। जब इस शख्‍स को इस बात का पता चला तो उसे अपनी किस्‍मत पर यकीन ही नहीं हुआ।

ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर की नौकरी में मिलती है इतनी सैलरी

ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर की नौकरी में मिलती है इतनी सैलरी

ओगुला तेलंगाना के एक गांव की रहने वाले हैं। वह चार साल पहले greener pastures की खोज में संयुक्त अरब अमीरात आया था। खलीज टाइम्स ने बताया कि वह वर्तमान में एक ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा है और हर महीने 72,185.08 रुपये ( Dh3,200) कमाता है।

जानें ओगुला 33 करोड़ से क्‍या करेंगे

जानें ओगुला 33 करोड़ से क्‍या करेंगे

लॉटरी जीतने के बाद अजय ओगुला ने कहा कि वह जीती हुई राशि से अपना चैरिटी ट्रस्ट बनाना बनाएंगे क्योंकि इससे कई लोगों को उनके होमटाउन और पड़ोसी गांवों में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

दुबई में चार साल से हैं लेकिन पहली बार खरीदी लॉटरी

दुबई में चार साल से हैं लेकिन पहली बार खरीदी लॉटरी

अजय ने बताया कि मुझे दुबई आए 4 साल हो चुके हैं। एक एमिरेट्स लकी ड्रॉ कंपनी है, जहां मैंने 2 टिकट खरीदे थे, जिन्हें हमें लकी ड्रॉ के नंबरों से मिलाप कराना था और छह नंबर मेरे टिकट से मेल खाते थे। मैंने एईडी 15 मिलियन जीते यानी 33 करोड़ रुपये जीते हैं।

अजय ओगुला के परिवार को भी नहीं हुआ विश्‍वास

अजय ओगुला के परिवार को भी नहीं हुआ विश्‍वास

अजय ओगुला ने कहा जब मैंने जैकपॉट जीतने और करोड़पति बनने के अपनी मां और भाई-बहनों को बताया तो उन्‍होंने मेरी बात पर विश्वास नहीं किया। ओगुला ने कहा कि उन्हें अब इस पर विश्वास करना होगा क्योंकि मैं खबरों में रहूंगा।"

Video: स्‍पोर्ट्स रिपोर्टर को ठंड में मौसम कवर करने के लिए भेज दिया गया,Live शो में निकाली ऐसे भड़ासVideo: स्‍पोर्ट्स रिपोर्टर को ठंड में मौसम कवर करने के लिए भेज दिया गया,Live शो में निकाली ऐसे भड़ास

 50 वर्षीय ब्रिटिश महिला ने जीते Dh77,777

50 वर्षीय ब्रिटिश महिला ने जीते Dh77,777

बता दें इसी लगी ड्रा में 50 वर्षीय ब्रिटिश महिला पाउला लीच ने Dh77,777 जीता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाउला तीन बच्चों की मां हैं और करीब 14 साल से यूएई में ह्यूमन प्रोफेशनल प्रोफेशनल के तौर पर काम कर रही हैं।

English summary
Indian driver wins lottery of Rs 33 crore in Dubai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X