क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलिस को मिला संदिग्ध बॉक्स, खोलकर देखा तो अंदर निकला 6 फीट लंबा सफेद सांप

Google Oneindia News

लंदन। इंग्लैंड के एक पुलिस स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब उनको एक पार्सल में 6 फीट लंबा सफेद सांप मिला।नॉर्थम्ब्रिया पुलिस के अनुसार उनको एक पार्सल मिला था लेकिन जैसे ही उन्होंने उसको खोला तो उसमें सफेद सांप था। कुछ देर के लिए तो पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया लेकिन बाद में जांच पड़ताल की गई तो उसकी सच्चाई सामने आई।

in UK, Northumbria Police Handed Mysterious Box with A Rare 6 feet White Snake

पुलिस के अनुसार यह सांप एक अल्बिनो मकई के होने का संदेह है जो कि एक यात्री द्वारा पाया गया, न्यूकैसल शहर की एक गली में घूम रहा था। जिसके बाद पासरबी और उसके एक दोस्त ने किसी तरह से एक बॉक्स के अंदर पकड़ कर पुलिस स्टेशन तक पहुंचाया। हालांकि कुछ देर तक इस सांप को देखकर पुलिस वाले भी हैरान रहे लेकिन थोड़ी देर बाद वो लोग इस सांप को हैरी नाम दे दिया।

फिलहाल सांप पुलिस वालों के कब्जे में है और यह कहां से आया और कौन लाया इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। जहां तक बात सांप की है तो सफेद किस्म का ये सांप ज्यादा आक्रामक नहीं होते हैं, लेकिन अगर उत्तेजित हो गए तो यह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। सफेद और अल्बिनों सांप बेहद दुर्लभ किस्म के होते हैं। सांप कैचर्स डार्विन के मुताबिक सफेद सांप के लिए जीवन जीना आसान नहीं होता है, क्योंकि रंग की वजह से वे आसानी से शिकारियों की नजर में आ जते हैं।

बता दें कि इससे पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में एक और सफेद सांप मिला था। उस सांप अनुवांशिकक उत्परिवर्तन के साथ पैदा हुआ था, जिसे शिकारियों के चंगुल से छुड़ाया गया था। इस तरह के दुर्लभ प्रजाती के सांपों पर शिकारियों खासकर तश्करों की नजरें रहती है। क्योंकि इनको बेचकर वो मोटी रकम कामते हैं।

यह भी पढ़ें- UN के महासचिव को एंटोनियो गुटारेशे ने वाजपेयी को बताया आदर्श नेता, पाकिस्‍तान ने भी दी श्रद्धांजलि यह भी पढ़ें- UN के महासचिव को एंटोनियो गुटारेशे ने वाजपेयी को बताया आदर्श नेता, पाकिस्‍तान ने भी दी श्रद्धांजलि

Comments
English summary
in UK, Northumbria Police Handed Mysterious Box with A Rare 6 feet White Snake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X