क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस कुत्ते की वफादारी देख आप भी कहेंगे वाह! पुराने घर पहुंचने के लिए तय किया 96 km का सफर, पार की नदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जब भी वफादारी की बात आती है तो हमेशा कुत्तों का उदाहरण दिया जाता है, क्योंकि यही एक जानवर है जिसे आप अगर एक बार प्यार से रोटी खिलाते हैं तो यह पूरी जिंदगी उसका एहसान आपको अपनी वफादारी देकर चुकाता है। दुनिया में कई लोग कुत्तों को पालतू जानवर की तरह पालते हैं और उन्हें अपने घर का एक सदस्य ही बना लेते हैं। कुत्ते की वफादारी के वैसे तो कई उदाहरण हैं लेकिन जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानने के बाद आपका कुत्तों के प्रति लगाव और बढ़ जाएगा।

96 किलोमिटर का सफर कर पहुंची घर

96 किलोमिटर का सफर कर पहुंची घर

हाल ही में एक ऊंट की खबर काफी वायरल हुई थी जिसने अपने पुराने मालिक से मिलने के लिए 100 किलोमीटर तक का सफर अकेले ही तय किया था। ऐसा ही एक घटना अमेरिका में सामने आई है जहां एक लापता डॉग ने अपने पुराने मालिक के पास वापस जाने के लिए करीब 96 किलोमिटर तक का सफर तय किया। कुत्ते को वापस पाकर उसके मालिक भी बहुत खुश हैं और यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

घर से हो गई थी लापता

घर से हो गई थी लापता

दरअसल, क्लेओ नाम की एक डॉग अमेरिका के कैंसास सिटी से लापता हो गई थी, वह अपने नए घर से करीब 60 मील दूर पहुंच गई थी। अपनी डॉगी को खोने के बाद उसके मालिक काफी दुखी हुए और उन्होंने क्लेओ के वापस मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन हुआ इसके उलट, लापता होने के एक हफ्ते के भीतर ही डॉगी अपने मालिक के पुराने घर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक डॉगी के मालिक ने अपना घर माइकल और ब्रिटनी को बेच दिया था और खुद अमेरिका के दूसरे शहर शिफ्ट हो गए थे।

नए मकान मालिक ने डॉगी के मालिक से किया संपर्क

नए मकान मालिक ने डॉगी के मालिक से किया संपर्क

एक दिन माइकल और ब्रिटनी जब घर लौटे तो उन्होंने क्लेओ के सामने के बरामदे में बैठी देखा, वह हैरान हो गए कि आखिर कोई डॉगी उनके घर में क्यों बैठा है। इसके बाद जब माइकल ने क्लेओ के गले में बंधा एक माइक्रोचिप को चेक किया तो उन्हें पता चला कि यह डॉगी इस घर के पुराने मालिक की है जो एक सप्ताह से लापता है। क्लेओ के मालिक ने एक सप्ताह पहले ही उसके लापता होने की जानकारी फेसबुक पर शेयर की थी।

डॉगी ने नदी को कैसे किया पार यह बड़ा सवाल

डॉगी ने नदी को कैसे किया पार यह बड़ा सवाल

जब माइकल ने डॉगी के मालिक को इस बात की खबर दी कि वह अपने पुराने घर पहुंच गई है तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। क्लेओ के मालिक ड्रयू ने बताया कि यह डॉगी उनके और उनकी मां के बहुत करीब है, यह बहुत अजीब बात है हम में से किसी को खबर नहीं थी की वह अपने पुराने घर निकल गई है। ड्रयू ने कहा कि पुराने घर के लिए जाने पर रास्ते में एक नदी को पार करना पड़ता है, हम शायद कभी ना जान पाएं कि आखिर क्लेओ ने नदी पार कर कैसे पुराने घर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बाढ़ और कोरोना प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, हालात का लिया जायजा

Comments
English summary
In America The dog traveled 96 km to reach his owner old house crossing the river
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X