क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर बिना मोज़े जूते पहनते हैं तो संभल जाइए!

बिना मोज़े और खराब फिटिंग के जूते पहनने की वजह से कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बिना मोज़े के जूते न पहने
Getty Images
बिना मोज़े के जूते न पहने

बिना मोज़े के जूता पहनने पर केवल पैरों से बदबू आने का ही ख़तरा नहीं रहता.

कॉलेज ऑफ पोडियाट्री के मुताबिक इस नए फैशन ट्रेंड से पुरूषों में फंगल इंफेक्शन का ख़तरा बढ़ गया है.

पैरों का इलाज़ करने वाले विषेशज्ञ एम्मा स्टीफन्सन का कहना है कि 18-25 साल के पुरूषों में बिना मोज़े और खराब फिटिंग के जूते पहनने की वजह से कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

रेड कारपेट पर मशहूर हस्तियां अक्सर नंगे पैर बिना मोज़े के जूते पहने दिखते है.

गायक सैम स्मिथ अकसर बिना मोज़े के जूते पहने फोटो में देखे जाते हैं.

जूस पीना सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं!

बिना मौज़े के जूते पहनना है फैशन
Getty Images
बिना मौज़े के जूते पहनना है फैशन

फैशन पत्रिकाओं और कैटवॉक में मॉडल और ट्रेनर बिना मोज़े के जूते पहने मॉडलिंग करते दिखतें हैं.

टिन्नी टेम्पफा एक मशहूर मॉडल हैं जिन्होंने कई स्टाइल पुरस्कार जीता है, वो आमतौर पर लंदन फैशन वीक में सामने की पंक्ति में इसी स्टाइल में बैठी पाई जातीं हैं.

कई संगीतकार अकसर बिना मौज़े के जूते में देखे जा सकते हैं लेकिन क्या स्वास्थ्य पर इसके संभावित प्रभावों के बारे में आप जानते हैं?

स्तनपान कराने से बिगड़ती है मां की सेहत?

बिना मोज़े के जूते पहने मॉडल टिन्नी टेम्पफा
Getty Images
बिना मोज़े के जूते पहने मॉडल टिन्नी टेम्पफा

एमा स्टीफन्सन ने बीबीसी न्यूज़बीट को बताया, "आम तौर पर एक दिन में पैर से 300 मिलीलीटर पसीना निकलता है"

"बहुत ज्यादा नमी और गर्मी की वजह से किसी के पैर में एथलीट के पैर जैसे फंगल इंफेक्शन हो सकते हैं."

ओपन स्पेस ऑफिस है सेहत के लिए ख़तरनाक

एम्मा के मुताबिक पैर में ज्यादा पसीने का परिणाम बहुत बुरा हो सकता है.

एम्मा कहती हैं, " मैंने जो सबसे बुरी घटना देखी है, वह एक 19 साल के आदमी के साथ हुई, जो कार धोने का काम करता था. उसके पैर हमेशा पसीने से सने रहते थे."

यूएफसी चैम्पियन कॉनर मैकग्रेगॉर जैसे बड़े बॉक्सर को ये बताने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है कि उनके पैरों में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा है, जब वो काम पर नहीं होते है.

यूएफसी चैम्पियन कॉनर मैकग्रेगॉर
Getty Images
यूएफसी चैम्पियन कॉनर मैकग्रेगॉर

लेकिन इसके बावजूद आप नंगे पैर बिना मौज़े के जूते के साथ स्टाइल में कहीं जाना चाहते हैं तो इन तीनों बातों का ख्याल ज़रूर रखें.

सबकुछ नियंत्रण में हो. कोशिश करें कि कम से कम समय के लिए आप बिना मोज़े के जूते पहने.

जूता पहनने से पहले अपने पैर के तलवे पर एंटीपर्सिपरेंट स्प्रे करें.

और इसके बावजूद कहीं भी कभी भी आपके पैरों में दर्द की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
If you wear shoes without socks then take care!
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X