क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में बिक रहा इंसानों का मीट... अरे सच्चाई तो जान लीजिये

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

बेंगलुरु। इंटरनेट पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला इंसानों का मीट बेच रही है। एक बूचड़खाने में महिला इंसान का मीट काट रही है और चारों तकरफ इंसानी शरीर के अंग लटके हुए हैं। तस्वीर के साथ न्यूज वायरल हुई, जिसकी हेडिंग है, "चीन-ताइवान में बिक रहा इंसानों का गोश्त"...

पढ़ें- Viral PIC- एक साथ पांच बच्चों को जन्म देगी ये महिला

Human Meat reality

जाहिर है, इसे पढ़कर आपका जी मिचला गया होगा। सोच में पड़ गये होंगे और कह रहे होंगे, कि इंसान भी कितना गिर गया है। कईयों ने तो चीन की कम्युनिस्ट विचारधारा को जेएनयू प्रकरण से जोड़ते हुए भारी भरकम लेख भी छाप डाले। लेकिन लेख छापने से पहले इस तस्वीर की सच्चाई जानने के प्रयास नहीं किये। खैर चलिये हम आपको बताते हैं इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई। वो भी एक-एक बिंदु के साथ-

  • यह तस्वीर चीन की नहीं लंदन की है, जहां ईवल 6, वेस्कर एंड सन रेजिडेंट ने एक बूचर शॉप खोली, जहां इंसानों के कृत्रिम अंगों को टांगा गया है, जो कि केवल दर्शाने के लिये हैं। यहां इंसान का असली मीट नहीं मिलता है।
  • तस्वीर में जो लड़की मीट काट रही है, वो मेक्सिको के ड्रग्स माफिया की गर्लफ्रेंड की है, जिसकी हत्या पांच साल पहले हो चुकी है।
  • तस्वीर में जो इंसान लटके हुए हैं, वो मूवी रेसिडेंट ईविल की गैलरी से ली गई है। उसमें एनिमेशन के माध्यम से मृत इंसानों को बूचड़खाने में लटकाया गया है।
  • तस्वीर में जिस मीट को महला काट रही है वो मेक्सिको के शहर की एक पोर्क शॉप की तस्वीर है।
  • इसमें इंसानों के सिर रखे दिखाये गये हैं, वो मशहूर पेंटर किटटीवट उनारोम की कलाकारी है, जो अपने रंगों के जरिये ऐसी तस्वीरें बना देते हैं, जो वास्तविकता को भी मात दे दे।
  • इसमें चीनी कलाकार ज़ू यू की कलाकारी भी शामिल है, जिन्होंने तस्वीर में एक इंसान को बच्चे का मीट खाते हुए दर्शाया।

यह तस्वीर दुनिया भर में पिछले एक साल से ज्यादा समय से वायरल हो रही है। लोग देखते ही इसे शेयर करते हैं। अलग-अलग देशों में करोड़ों लोगों के फेसबुक प्रोफाइल से गुजरने वाली यह तस्वीर अब भारत में भी वायरल हो रही है।

Comments
English summary
A picture goes viral on internet, where a woman is selling human meat in China city Tiongkok. Know the reality behind this pic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X