क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डाउन सिंड्रोम वाली ये लड़की कैसे होती जा रही है फ़ेमस

एक एक्स्ट्रा क्रोमोज़ोम (गुणसूत्र) किसी के सपनों की राह में दीवार नहीं बन सकता. एली इसी हकीकत का नाम है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
गुच्ची ब्यूटी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर एली गोल्डस्टीन की तस्वीर
DAVID PD HYDE/Gucci
गुच्ची ब्यूटी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर एली गोल्डस्टीन की तस्वीर

18 साल की एली गोल्डस्टीन बेहद महत्वाकांक्षी हैं.

पूर्वी लंदन की ये नौजवान मॉडल कहती हैं, "मैं मशहूर होना चाहती हूं."

लेकिन एक एक्स्ट्रा क्रोमोज़ोम (गुणसूत्र) उनके सपनों की राह में दीवार नहीं बन सकता.

डाउन सिंड्रोम से पीड़ित एली दुनिया की पहली ऐसी मॉडल बन गई हैं जिन्हें वोग मैगज़ीन में जगह मिली है.

'गुच्ची ब्यूटी' ने अपने मसकारा के एड कैम्पेन के लिए उन्हें खोजा और वोग इटली ने उन्हें पब्लिश किया है.

गुच्ची की ये ड्रेस एली की फेवरिट है
DAVID PD HYDE/Gucci
गुच्ची की ये ड्रेस एली की फेवरिट है

एली की मम्मी वोन्ने को इस ऑफ़र के बारे में सबसे पहले पहले फोन आया था.

"हमारे लिए इस पर यकीन करना मुश्किल था कि इतने बड़े ब्रैंड ने एली को चुना था. वो हमेशा से मशहूर होना चाहती थी. वो हमेशा से एक इंटरटेनर रही है."

एली की तस्वीर वाली इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर हज़ारो लोगों ने कमेंट्स किए.

एली बताती हैं, "इतने लाइक्स मिले कि मैं तो बावली ही हो जाती."

"उनमें से एक कॉमेंट मुझे पसंद आया. वो ये था कि मैं सचमुच बहुत क्यूट हूं और तुम्हारे आईब्रोज़ से मुझे जलन हो रही है."

View this post on Instagram

Filming for ITV News. Watch me tonight at 6pm! 🎬💕

A post shared by Ellie (@elliejg16_zebedeemodel) on

एली गोल्डस्टीन साल 2017 से ही मॉडलिंग एजेंसी ज़ेबीडी मैनेजमेंट के साथ काम कर रही है.

ये मॉडलिंग एजेंसी हाशिये पर छूट गए लोगों की मीडिया में भागीदारी बढ़ाने के लिए काम करती है. चाहे वे स्पेशल नीड्स वाले लोग ही क्यों न हो.

एली की दोस्त ने इस एजेंसी का कोई एड टीवी पर देखा और इसके बाद उन्हें मॉडलिंग के लिए मना लिया.

लेकिन इसके साथ ही ये सवाल उठता है कि क्या आम लोग इस बदलाव के लिए तैयार हैं?

एली गोल्डस्टीन
Ellie Goldstein
एली गोल्डस्टीन

वोन्ने गोल्डस्टीन कहती हैं कि ये तो एक दिन होना ही था.

"हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे ये पता चलता है कि दुनिया इस बदलाव के लिए तैयार है. जो चीज़ें चल रही हैं, उनके अलावा हमें और सकारात्मकता की ज़रूरत है."

लेकिन पैरिस में साइलेंट मॉडल्स एजेंसी के विंसेंट पीटर का कहना है कि उन्हें स्पेशल नीड्स वाले मॉडल्स की तरफ़ कोई रिक्वेस्ट नहीं मिला है.

लंदन की नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी में एली का एक पोर्ट्रेट लगा हुआ है.
Ellie Goldstein
लंदन की नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी में एली का एक पोर्ट्रेट लगा हुआ है.

"मुमकिन है कि गर्मियों की छुट्टी के बाद, अगले फ़ैशन वीक में लोग आएं लेकिन सच कहूं तो फिलहाल हमारे पास कोई नहीं आया है."

एक तरफ़ जहां फ़ैशन इंडस्ट्री अपने अगले कदम के बारे में सोच रहा है, वहीं एली गोल्डस्टीन अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर आशान्वित हैं.

अगले प्रोजेक्ट के लिए वो खुद को कहां देखती हैं? इस सवाल पर चहकते हुए एली कहती हैं, "लुइस वुइटन! शैनेल!"

"मैं दुनिया के सभी मैगज़ींस के फ्रंट पेज पर आना चाहती हूं."

(बीबीसी रूसी सेवा की एलीना इसाचेंका के इनपुट्स इस लेख में शामिल हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How is this girl with Down syndrome becoming famous
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X