क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

14 साल के बच्‍चे के पेटे में थे कीड़े, 2 साल में पी गए 22 लीटर खून

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बच्‍चों के पेट में कीड़े की खबर तो अकसर सामने आती हैं लेकिन क्‍या कभी आपने ये सुना है कि एक कीड़े ने 2 साल में बच्चे का करीब 50 यूनिट (22 लीटर) खून पी गया हो। जी हां ऐसा उत्तराखंड के हल्‍द्वानी में हुआ है। यहां के 14 साल के एक लड़के के पेट में मौजूद हुकवर्म (एक तरह का कीड़ा) मिला है। इसने 2 साल में उसके 22 लीटर खून चूस लिए थे। शुरुआती जांच में तो डॉक्‍टरों को लगा था कि बच्‍चा एनीमिया (खून की कमी) का शिकार है, लेकिन उससे जुड़ी दवाओं से भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। उसे बार-बार ब्‍लड चढ़ाया जा रहा था लेकिन फिर भी खून की कमी बनी रहती थी। दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल में उसे इलाज के लिए लाया गया जहां इस कीड़े के बारे में पता चला। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

शौच से आता था खून

शौच से आता था खून

आपको बता दें कि 14 साल के बच्चे में औसतन 4 लीटर खून होता है। बच्चा 2 साल से इस समस्या से परेशान था और उसके शौच से खून आता था, जिसके कारण उसके शरीर में आयरन में कमी आ गई और भी कई तरह की बीमारियों ने घेर लिया। लंबे समय तक जांच के बाद उसे 6 महीने पहले दिल्ली के गंगाराम अस्पताल लाया गया जहां पता चला कि वह बच्चा पेट में मौजूद कीड़ों की वजह से परेशान है। गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने कैप्सूल एंडोस्कोपी के जरिए इस घातक बीमारी का पता लगाया फिर इसका इलाज किया।

कैप्सूल एंडोस्कोपी क्‍या होती है

कैप्सूल एंडोस्कोपी क्‍या होती है

कैप्सूल एंडोस्कोपी एक ऐसी तकनीक है जिसमें कैप्सूल के आकार का एक वायरलेस कैमरा मुंह के जरिए पेट में पहुंचाया जाता है। यह कैप्सूल कैमरा छोटी आंत में जाकर हर सेकेंड 12 फोटो बाहर भेजता है। इस तरह से 12 घंटे में करीब 70,000 फोटो खींची जा सकती है। इसे स्क्रीन पर लाइव भी देखा जा सकता है।

काफी देर बाद पता चला हुकवॉर्म का

काफी देर बाद पता चला हुकवॉर्म का

कैप्सूल एंडोस्कोपी में पहले हाफ में आंत सामान्य दिख रहा था, जबकि दूसरे हाफ में वहां खून दिखने लगा। इसके बाद गंभीर परीक्षण करने पर पता चला कि पेट में हुकवॉर्म है और वही खून पी रहा है।

Comments
English summary
When a tiny wireless camera was inserted inside the small intestines of a 14-year-old boy from Haldwani, doctors could see two distinct images.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X