क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब पब्लिक टॉयलेट में खड़े होकर पेशाब करेंगी महिलाएं, यहां दी जा रही है ट्रेनिंग

अब पब्लिक टॉयलेट में खडे होकर पेशाब करेंगी महिलाएं। ये संस्था दे रही है ट्रेनिंग।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सार्वजनिक जगहों पर अगर किसी को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो वो हैं महिलाएं। महिलाओं को पब्लिक प्लेस पर शौचालय को लेकर सबसे ज्यादा कठिनाईयों को सामना करना पड़ता है। पुरूष दीवारों पर या सड़क किनारे पेशाब कर लेते हैं, लेकिन सार्वजनिक शौचालय मिल भी जाते हैं तो महिलाएं उसका इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। महिलाओं की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पार्टी नाम की संस्था एक ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है।

Here training for women how to urinate standing up

जिसके तहत महिलाओं को खड़े होकर पेशाब करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर खड़े होकर पेशाब करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। यूपीआई की खबर के मुताबिक ऑस्ट्रिया में ग्रीन पार्टी नाम की स्थानीय संस्था महिलाओं को खड़े होकर पेशाब करने की ट्रेनिंग दे रही है।

खड़े होकर पेशाब करेंगी महिलाएं

खड़े होकर पेशाब करेंगी महिलाएं

आपको बता दें कि ऑस्ट्रिया की ग्रीन पार्टी महिलाओं की समस्याओं को लेकर काम करती है। अब ये संस्था महिलाओं को सार्वजनिक शौचालय में खड़े होकर पेशाब करना सिखाएगी। संस्था के काउंसलर मार्था गुंजाल के मुताबिक जब बैठक में इस प्रस्ताव को रखा गया तो सब हैरान रह गए, लेकिन आखिरकार इस पर सहमति बन गई।

किट का करेंगी इस्तेमाल

किट का करेंगी इस्तेमाल

इस बैठक में सहमति बनने के बाद ये संस्था एक किट के माध्यम से महिलाओं को खड़े होकर पेशाब करना सिखाएगी। इस किट का इस्तेमाल करने के बाद महिलाओं को गंदी शौचालय की सीट पर बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पहले भी हो चुका है इस खास किट का इस्तेमाल

पहले भी हो चुका है इस खास किट का इस्तेमाल

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी किट के माध्यम से महिलाएं खड़े होकर पेशाब करना सीखेंगी। इससे पहले भी विकसीत देशों में इस तरह के प्रयोग किए जा चुके है। गौरतलब है कि कई घंटों तक पेशाब रोके रखने के चलते दुनिया की करोड़ों महिलाएं यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से ग्रसित हो जाती है। लेकिन इस किट के माध्यम से महिलाओं की इस समस्या को खत्म किया जा सकता है।

टॉयलेट सीट से बचाव

टॉयलेट सीट से बचाव

इस किट के इस्तेमाल से महिलाएं सार्वजनिक जगहों पर गंदे टॉयलेट सीट से खु द को बचा सकती है। इस किट को पहली बार भारत में बनाने वाले बिज़नेसमैन दीप बजाज के मुताबिक ये एक नली जैसी किट है जिसका इस्तेमाल कर महिलाएं खड़े होकर पेशाब कर सकती हैं।

 इन्फ़ेक्शन से बचाव

इन्फ़ेक्शन से बचाव

भारत में गंदे टॉयलेट इस्तेमाल करने के कारण हज़ारों महिलाओं को यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फ़ेक्शन की समस्या से गुजरना पड़ता है, लेकिन पी-बडी किट के इस्तेमाल से वो इस इंफेक्शन से बच सकेगी। इतना ही नहीं इस किट के इस्तेमाल से गर्भवती महिलाओं और आर्थराइटिस से पीड़ित महिलाएं भी परेशानी से बच सकती है।

ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर

ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर

पश्चिमी देशों में पी-बडी जैसी किट आसानी से उपलब्ध होती है, लेकिन फिलहाल भारत में इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। भारत में इसे पहली बार लाया गया है, लोगों में इसके प्रति अभी जागरूकता नहीं हो पाई है, इसलिए अभी आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए मंगवा सकती हैं।

{promotion-urls}

Comments
English summary
An annual breakfast club organized by Austria’s Green Party in a small town is attracting increased attention after it emerged that the gathering received “theoretical and practical” training in how women can urinate standing up.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X