क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंह में प्लास्टिक का डिब्बा फंसने से नदी में तड़प रहा था भालू, इस शख्स ने देखा और फिर... Video

Google Oneindia News

विस्कॉन्सिन। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटे भालू शावक को बचाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक परिवार नदी में तड़पते भालू की मदद करता है। वीडियो अमेरिका के विस्कॉन्सिन का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक भालू के मुंह में प्लास्टिक का डिब्बा फंस गया था। जिसके चलते उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। तभी उसे बचाने एक परिवार पहुंच गया।

मछली पकड़ने आया था परिवार

मछली पकड़ने आया था परिवार

दरअसल ट्रिशिया हर्ट अपने परिवार के साथ यहां मछली पकड़ने आई थीं। तभी उनकी नजर भालू के इस बच्चे पर पड़ गई। उन्होंने भालू का मुंह प्लास्टिक के डिब्बे में फंसा हुआ देखा, जिसके चलते वो पानी में तड़प रहा था। इस परिवार ने जानवर को बचाने का फैसला लिया और पूरी कोशिश के बाद उसके मुंह में फंसे प्लास्टिक के डिब्बे को निकाल दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस परिवार की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

भालू के बच्चे को परेशानी में देखा

भालू के बच्चे को परेशानी में देखा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रिशिया हर्ट अपने परिवार के साथ रविवार को विस्कॉन्सिन की मार्शमिलर झील में आई थीं। यहां ये लोग मछली पकड़ रहे थे। तभी इन्होंने भालू के बच्चे को परेशानी में देखा। पहले तो इस परिवार को लगा कि ये कोई कुत्ता है जो पानी में आ गया है। लेकिन बाद में ट्रिशिया ने करीब से देखा तो वो समझ गईं कि ये कुत्ता नहीं बल्कि भालू है। ट्रिशिया हर्ट ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'मैंने तभी बोला था कि ये कुत्ता नहीं है बल्कि ये तो एक भालू है। जब हमने पास जाकर देखा तो पाया कि ये भालू का बच्चा है। उसने भूख के कारण अपने मुंह में प्लास्टिक का डिब्बा डाल लिया था।'

लाखों लोगों ने देखा ये वीडियो

लाखों लोगों ने देखा ये वीडियो

मुंह में प्लास्टिक का डिब्बा फंसा होने का कारण भालू का बच्चा सांस नहीं ले पा रहा था। जिसके बाद ट्रिशिया का बेटा नाव को भालू के पास तक ले आया और उनके पति ब्रायन ने उसके मुंह में फंसा डिब्बा निकाला। रविवार को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। हर कोई इस परिवार के द्वारा किए गए मानवीय काम की तारीफ कर रहा है। ट्रिशिया ने ये भी बताया कि मुंह में फंसा डिब्बा निकलने के बाद भालू ने चैन की सांस ली और वो नदी किनारे तक पहुंच गया।

Never dreamt we would ever do this in our life time. Out on Marshmiller Lake yesterday with Brian Hurt and Brady Hurt when we spotted this poor bear. He made it to shore after all that.

Posted by Tricia Hurt on Sunday, 28 June 2020

इंटरनेट सेंसेशन बना इंडिया का गाड़ी खींचता ये बैल, लोग बोले- 21वीं सदी का आत्मनिर्भर बैलइंटरनेट सेंसेशन बना इंडिया का गाड़ी खींचता ये बैल, लोग बोले- 21वीं सदी का आत्मनिर्भर बैल

Comments
English summary
head of bear stuck in plastic jar family saved him in river see this viral video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X