क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में हवालात में बंद किए गए 6 मुर्गे, पुलिस ने कहा तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह से एक अजीब सी घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने 6 मुर्गों को हवालात में बंद कर दिया। सोचने वाली बात है कि आखिर मुर्गों ने ऐसा क्या गुनाह कर दिया जो उन्हें हवालात में बंद किया गया। दरअसल इसके पीछे उनकी लड़ाई पर जुआ खेलने वालों से तंग आकर पुलिस ने ये फैसला लिया। कुछ जुआरी मुर्गों पर पैसा लगाकर उनकी लड़ाई करा रहे थे।

क्या है मामला?

क्या है मामला?

यहां जुआरियों की गलती की सजा बेचारे बेजुबान मुर्गों को भुगतनी पड़ी। 18 जुआरियों द्वारा मुर्गों की लड़ाई कराई जा रही थी। इतने में वहां पुलिस पहुंच गई और सभी जुआरियों के साथ साथ मुर्गों को उठाकर भी हवालात में डाल दिया। पुलिस को इन जुआरियों के पास के 35 हजार रुपये और 6 गाड़ियां भी बरामद हुई हैं।

राज्य के बाहर के लोग भी थे जुए में शामिल

राज्य के बाहर के लोग भी थे जुए में शामिल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें हरियाणा के तुसैनी गांव की पहाड़ियों पर मुर्गों की लड़ाई की सूचना मिली थी। खेल में न सिर्फ उस गांव के लोग शामिल थे बल्कि कुछ जुआरी बाहर के अन्य राज्यों से भी आए थे और इस लड़ाई में पैसा लगा रहे थे। पुलिस का कहना है कि इन मुर्गों को तब तक जेल में बंद रखा जाएगा जबतक इन्हें कोई लेने नहीं आ जाता है।

पहले भी आती रही ऐसी अनोखी खबरें

पहले भी आती रही ऐसी अनोखी खबरें

चीन की एक घटना की बात करें तो यहां एक कुत्ता पूरी दुकान चलाता है। वह गल्ले पर बैठता है और शकरकंद बेचता है। इस कुत्ते की तस्वीर वायरल हुई थी तो लोग चौंक गए थे। इसका नाम केनकुन है और ये किसी दुकानदार की तरह स्टाल पर खड़ा अपने ग्राहकों की राह ताकता रहता है।

यह भी पढ़ें- कमाल का है ये कुत्ता, गल्ले पर बैठकर अकेले ही चलाता है पूरी दुकान, लगाया हुआ है एक खास बोर्ड

Comments
English summary
haryana: police arrested 6 cocks and put them into jail for this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X