क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'दैत्याकार मछली' का एक और VIDEO, आधी सांप-आधी डायनासोर जैसी, खुला 8 करोड़ साल पुराना राज

Google Oneindia News

जमीन पर रहने वाले ज्यादातर जीवों के बारे में इंसानों ने पता लगा लिया है, लेकिन समुद्र के अंदर के रहस्य वैसे के वैसे बरकरार हैं। कई बार वहां से कुछ ऐसे जीव निकलकर सामने आते हैं, जिनको पहले किसी ने नहीं देखा। कुछ की संरचना भी एकदम दानवों की तरह होती है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसको देखकर लोग काफी ज्यादा परेशान हैं।

आधा शरीर सांप जैसा

आधा शरीर सांप जैसा

वायरल वीडियो में एक समुद्री जीव है, जो आराम से तैर रहा। वो देखने में काफी ज्यादा डरावना है। उसकी बनावट लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही, क्योंकि उसका आधा शरीर मछली की तरह, जबकि आधा सांप जैसा है। उसके कुछ हिस्से समुद्री डायनासोर से मिल रहे।

शार्क की पुरानी प्रजाति

शार्क की पुरानी प्रजाति

वैसे ये वीडियो कुछ सालों पुराना है, लेकिन फिर तेजी से वायरल हो रहा। कुछ वैज्ञानिकों ने इसकी पहचान शार्क की पुरानी प्रजाति से कर दी और बता दिया कि ये 8 करोड़ साल से पृथ्वी पर है। ऐसे में लोग और ज्यादा घबरा गए। उनके मन में बस यही सवाल उठ रहा कि आखिर कोई जीव इतना ज्यादा कैसे जी सकता है।

पूंछ तैरने में करती है मदद

पूंछ तैरने में करती है मदद

इस रहस्यमयी जीव के बारे में जीव वैज्ञानिकों ने कहा कि ये शार्क की एक प्रजाति 'फ्रिल्ड शार्क' है, जो पृथ्वी पर करोड़ों साल से है। ऐसे में इसे दानव या एलियंस ना समझें। इसके पूंछ की बनावट सांपों जैसी है, लेकिन ये उसे तैरने में मदद करती है। बाकी ज्यादातर हिस्सा शार्क की तरह है, ऐसे में ये आसानी से अपने शिकार को खत्म कर देती है।

कहां का है वीडियो?

कहां का है वीडियो?

वैसे ये वीडियो 2007 का है, जो अब फिर से वायरल हो रहा। उस वक्त इसे जापान के अवॉशिमा मरीन पार्क में देखा गया था। वहीं वैज्ञानिकों ने साफ किया कि ये प्रजाति डायनासोर काल यानी 8 करोड़ साल से पृथ्वी पर है, वीडियो में दिख रही मछली नहीं। आमतौर पर इनकी उम्र 25 साल के आसपास होती है, लेकिन इतना ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी ये विलुप्त नहीं हुए।

समुद्र के अंदर मिली 'दूसरी दुनिया', उड़ने वाली मछली समेत कई रहस्यमयी जीव आए नजरसमुद्र के अंदर मिली 'दूसरी दुनिया', उड़ने वाली मछली समेत कई रहस्यमयी जीव आए नजर

ज्यादातर लोग हुए थे कंफ्यूज

ज्यादातर लोग हुए थे कंफ्यूज

जब से ये वीडियो वायरल हुआ तब से लोग कंफ्यूज थे। एक शख्स ने लिखा कि वैज्ञानिक गलत बता रहे कोई जीव इतना नहीं जी सकता। एक अन्य ने इसे ग्राफिक्स वीडियो बता डाला। इसी वजह से इस पर वैज्ञानिकों को सफाई देने पड़ी। उन्होंने साफ किया है कि ये मछली 8 करोड़ साल पुरानी नहीं है, बल्कि उसकी प्रजाति इतनी पुरानी है।

Comments
English summary
Frilled Shark old video from japan viral, 8 million year old species
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X