क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आधी रात गांजे का ओवरडोज फूंक गया पालतू जानवर, मालकिन का क्‍या हुआ हाल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अगर आप भी जानवर पालते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि आपकी अनदेखी आपके पालतू जानवर को नुकसान पहुंचा सकती है। अपकी अनदेखा करने पर वो कुछ भी खा सकता है यहां तक की नशीला पदार्थ भी। ऐसा ही एक मामला अमेरिका में सामने आया है। यहां के इंडियानापोलीस शहर में एक पालतू जानवर ने घर में रखे गांजे का सेवन कर लिया था। अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। एक पल तो ऐसा लगा कि उसका बचाना मुश्‍किल है। उसकी मालकिन उसे आधी रात को इलाज के लिए फायर स्‍टेशन ले गई।

आधी रात गांजे का ओवरडोज फूंक गया पालतू जानवर, मालकिन का क्‍या हुआ हाल

'डब्ल्यूटीएचआर न्यूज' को वेन टाउनशिप फायर कैप्टन माइक प्रुइट ने बताया कि फायरहाउस पर कई बार डोरबेल बजाई गई थी। फायर फाइटर्स इसके बाद समझ गए थे कि बाहर कुछ गड़बड़ हो गई है। वे बाहर गए तो पता लगा कि कहीं आग नहीं लगी है, बल्कि एक महिला अपने पालतू रकून को लेकर परेशान थी, जिसकी तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई थी। जांच में पता लगा कि पालतू जानवर ने हद से अधिक मात्रा में गांजा पी लिया था। उल्‍लेखनीय है कि रकून अमेरिका में मिलने वाला मध्‍यम आकार का जानवर होता है। यह रात में जागता है और इसका शरीर बालों से ढका होता है।

ये भी पढ़ें- होटल में अंतरंग मिले जोड़े, मायके आई दो बच्‍चों की मां भी थीये भी पढ़ें- होटल में अंतरंग मिले जोड़े, मायके आई दो बच्‍चों की मां भी थी

फायर स्‍टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक रकून बेहद सुस्त नजर आ रहा था। उसकी हरकतें ठीक वैसी ही थीं, जैसे इंसान गांजा पीने के बाद करते हैं। बदकिस्तमी से फायर फाइटर्स इस मामले में कुछ भी नहीं कर सके। बाद में महिला को रकून को अपने साथ घर ले जाना पड़ा, जहां वह सो गया। हालांकि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सकता है कि रकून ने गांजा कैसे पी ली।

ये भी पढ़ें- पिता लालू की गैर-मौजूदगी में हुई तेज प्रताप यादव की सगाई, देखिए पहली तस्वीरेंये भी पढ़ें- पिता लालू की गैर-मौजूदगी में हुई तेज प्रताप यादव की सगाई, देखिए पहली तस्वीरें

Comments
English summary
Fire officials puzzled after woman brings in pet raccoon high from marijuana consumption.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X