क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खेत सींचने के लिए शख्‍स ने किया ऐसा नायाब "देशी जुगाड़", Video देख हंसते हुए लोग बोले "जीनियस"

खेत सींचने के लिए शख्‍स ने किया ऐसा नायाब "देशी जुगाड़", Video देख हंसते हुए लोग बोले "जीनियस"

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 06 सितंबर : भारतीय अपने जुगाड़ के लिए विश्‍व भर में जाने जाते हैं। यहां पर लोग हर काम में दंग कर देने वाला जुगाड़ कर अपना काम बना लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही एक जुगाड़ वाला वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसे देखकर हंसते हुए लोग इस देशी जुगाड़ करने वाले को जीनियस कह रहे हैं।

खेत की सिंचाई करने के लिए ऐसा जुगाड़ किया

खेत की सिंचाई करने के लिए ऐसा जुगाड़ किया

इस वीडियो में शख्‍स ने अपने खेत की सिंचाई करने के लिए ऐसा जुगाड़ किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। इसमें शख्‍स ने ऐसा खेत में पानी डालने के लिए ऐसा जुगाड़ किया है जिसमें एक भी बंदे को मेहनत भी नहीं करनी पड़ रही और खेत की फसल की आराम से सिंचाई हो रही है।

शख्‍स ने पंखे से किया ये

शख्‍स ने पंखे से किया ये "देशी जुगाड़"

आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ऐसा क्‍या तारीका है। दरअसल शख्‍स ने अपने खेत को पानी से सींचने के लिए एक पंखा लगाया है और उसम पर जुगाड़ से पाइप बांध दिया है और उसका मुंह खेत की तरफ मुंह करके रोटेट मूड पर चला दिया है।

तिरुपति मंदिर में पूजा करने के लिए 16 साल इंतजार करता रहा ये शख्‍स, अब मिलेंगे 45 लाख रुपये!तिरुपति मंदिर में पूजा करने के लिए 16 साल इंतजार करता रहा ये शख्‍स, अब मिलेंगे 45 लाख रुपये!

बिना मेहतन के खेत की हो रही सिंचाई

बिना मेहतन के खेत की हो रही सिंचाई

वीडियो में नजर आ रहा है पंखा जिधर जिधर रोटेट हो रहा है उससे बंधा पाइप भी उधर उधर पानी का छिड़काव कर रहा है। ऐसे में बिना किसी शख्‍स के मेहतन किए ही पूरे खेतों में पानी बराबरी से पहुंच रहा है।

कैप्‍शन में लिखा है जीनियस

कैप्‍शन में लिखा है जीनियस

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @TansuYegen नाम के शख्‍स ने शेयर किया है। जिसके कैप्‍शन में लिखा है जीनियस। इस वीडियो को 10 लाख अधिक से अधिक बार देखा जा चुका है लोग जमकर कर रहे हैं।

लोग इसे स्‍मार्ट वर्क कह रहे हैं

वहीं हंसते हुए कुछ लोग इसे स्‍मार्ट वर्क कह रहे हैं वहीं कुछ यूजर्स ने कहा इसमें जीनियस बनने जैसा कुछ भी नहीं है ये बिजली और पानी दोनों की बर्बादी है। हालांकि अधिकांश लोगों को ये नायाब जुगाड़ बहुत पसंद आ रहा है और लोग जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

Comments
English summary
Farm irrigation with unique deshi jugaad, laughing watching the video, people said "Genius"
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X