क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मालकिन को बचाने के लिए शेर से भिड़ गई वफादार कुतिया, आखिर में जिंदगी की जंग कौन जीता?

इस कुतिया के सिर में दो फ्रैक्चर आए हैं और बाईं आंख के पास भी चोट लगी है, लेकिन इसने अपनी मालकिन को बचा लिया।

Google Oneindia News

उत्तरी कैलिफोर्निया: अगर आपने अभिनेता जैकी श्रॉफ की फिल्म 'तेरी मेहरबानियां' देखी है, तो अंदाजा लगा सकते हैं कि कुत्ते अपने मालिक के प्रति कितने वफादार होते हैं। और फिल्मों में ही नहीं, रियल लाइफ में भी कुत्तों की वफादारी से जुड़ी कई घटनाए देखने और सुनने को मिलती हैं। लेकिन, क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई कुत्ता अपने मालिक को बचाने के लिए पहाड़ी शेर से भिड़ जाए। ये बात सुनकर आपको भले ही यकीन ना हो, लेकिन इस कुत्ते (मादा) ने बुरी तरह घायल हो जाने के बावजूद अपने मालिक का साथ नहीं छोड़ा और आखिरकार पहाड़ी शेर को दुम दबाकर भागना पड़ा।

दोपहर की सैर खौफनाक मंजर में बदल गई

दोपहर की सैर खौफनाक मंजर में बदल गई

'न्यूयॉर्क पोस्ट' की खबर के मुताबिक, ये मामला उत्तरी कैलिफोर्निया का है, जहां 24 साल की विल्सन नाम की महिला बीते सोमवार को नदी किनारे घूमने गईं थी। विल्सन कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में रूरल ट्रिनिटी काउंटी इलाके में रहती हैं। ये इलाका सैक्रामेंटो से कुछ घंटों की दूरी पर है। सोमवार को जब वो दोपहर की सैर के लिए अपनी गाड़ी से ट्रिनिटी नदी पर गईं, तो अपने साथ अपनी पालतू कुतिया 'ईवा' को भी लेकर गईं।

पहाड़ी शेर ने पीछे से किया विल्सन पर हमला

पहाड़ी शेर ने पीछे से किया विल्सन पर हमला

विल्सन और ईवा नदी किनारे टहल रहे थे और कुछ कदम ही चले थे कि तभी पीछे से एक पहाड़ी शेर (अमेरिकी तेंदुआ) ने विल्सन के ऊपर हमला कर दिया। हमले की वजह से विल्सन की जैकेट फट गई और शेर के नाखूनों से उनके बाएं कंधे पर घाव हो गया। विल्सन ने बताया- 'जैसे ही मेरे ऊपर उस शेर ने हमला किया, मुझे लगा कि अब मैं नहीं बचूंगी, लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि ईवा मेरे लिए कितनी वफादार है और वो सीधे उस शेर से भिड़ जाएगी।'

'ईवा दौड़ती हुई आई और शेर से भिड़ गई'

'ईवा दौड़ती हुई आई और शेर से भिड़ गई'

विल्सन ने उस खौफनाक मंजर को याद करते हुए बताया, 'ईवा मुझसे कुछ कदम आगे चल रही थी, जैसे ही शेर ने पीछे से मेरे ऊपर झपट्टा मारा, मैं चिल्लाई- ईवा...और वो दौड़ती हुई मेरे पास आ गई। ईवा ने आते ही शेर पर बहुत जोरदार पलटवार किया। उस शेर के मुकाबले ईवा काफी हल्की थी, लेकिन जिस तरह से उसने शेर पर हमला किया, मुझे उसकी तारीफ करनी होगी।'

'दोनों के बीच कुछ सेकंड तक लड़ाई होती रही'

'दोनों के बीच कुछ सेकंड तक लड़ाई होती रही'

विल्सन ने आगे बताया, 'दोनों के बीच कुछ सेकंड तक लड़ाई होती रही और फिर मुझे ईवा के रोने की आवाज सुनाई दी। शेर ने ईवा के शिर पर काट लिया था और वो उसे दबोचने की कोशिश कर रहा था। यहां तक कि मैंने पत्थर मारकर और डंडे से भी उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन वो शेर लगातार ईवा को दबोच रहा था। तब मैं दोबारा कार के पास आई और टायर हटाने वाला लीवर निकाला। इसी दौरान मुझे एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी और मैंने उसे मदद के लिए पुकारा।'

'और फिर दुम दबाकर भागा वो शेर'

'और फिर दुम दबाकर भागा वो शेर'

उस गाड़ी में सवार शेरोन ह्यूस्टन नामक शख्स ने बताया, 'मैंने गाड़ी रोकी और मदद के लिए वहां पहुंचा, इसके बाद विल्सन ने गाड़ी में रखा एक लंबा पीवीसी पाइप और मिर्च स्प्रे निकाला। हम दोनों ने शेर को उस पाइप से मारना शुरू किया और किसी तरह ईवा को उसके चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद मैंने वो मिर्च स्प्रे उस शेर के ऊपर छिड़का और वो वहां से भाग गया।'

ईवा के सिर में दो फ्रैक्चर और आंख पर चोट

ईवा के सिर में दो फ्रैक्चर और आंख पर चोट

शेर के हमले में विल्सन को केवल खरोंचे आईं और उन्होंने घर जाकर अपना इलाज कराया। वहीं, विल्सन के पति कॉनर केनी ने बताया, 'ईवा के सिर में दो फ्रैक्चर आए हैं, इसके अलावा उसकी बाईं आंख के पास भी काफी चोट लगी है। हमे उसे डॉक्टर के पास लेकर गए और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। ईवा एक फाइटर है और हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द वो ठीक हो जाएगी।'

ये भी पढ़ें- पार्टनर संग छुट्टी बिताने का था प्लान, लेकिन एक 'गड़बड़' की वजह से महिला को देने पड़ गए 67 लाखये भी पढ़ें- पार्टनर संग छुट्टी बिताने का था प्लान, लेकिन एक 'गड़बड़' की वजह से महिला को देने पड़ गए 67 लाख

पहाड़ी शेर को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

पहाड़ी शेर को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

कैलिफोर्निया वन्यजीव विभाग ने ईवा को लेकर अपने स्टेटमेंट में कहा कि फिलहाल वो खतरे से बाहर है। वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने डीएनए जांच के लिए ईवा के जख्मों से सैंपल लिए हैं और कहा है कि वो जल्द से जल्द उस पहाड़ी शेर को पकड़ने की कोशिश करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी शेरों के इंसानों पर हमले की घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती हैं, लेकिन ऐसे मामले सामने आते हैं तो उस शेर को पकड़कर मार दिया जाता है। (सभी फोटो- साभार instagram/eva_the_mal)

Comments
English summary
Faithful Dog Fought With Mountain Lion To Save The Mistress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X