क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के इस शहर में 10 हजार रुपये प्रति लीटर बिक रहा गधी का दूध, खरीदने वालों की लगी लाइन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 दिसंबर: सोशल मीडिया के इस दौर में रातों-रात कौन सी चीज हिट हो जाए, ये किसी को नहीं पता। अब भारत के एक शहर में लोग गधी का दूध खरीदने के लिए लाइन लगा रहे हैं। जिस वजह से एक लीटर दूध की कीमत 10 हजार रुपये के पार पहुंच गई है। दावा किया जा रहा कि ये दूध लोगों को कोरोना महामारी से बचाएगा। साथ ही पीने वालों की इम्यूनिटी भी काफी मजबूत हो जाएगी। हालांकि इस पर डॉक्टरों की राय अलग है। (तस्वीरें- सांकेतिक)

महाराष्ट्र के इस शहर का मामला

महाराष्ट्र के इस शहर का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के हिंगोली में गधी का दूध खूब बिक रहा है। शुरू में इसका दाम तो कम था, लेकिन दूध बेचने वालों ने दावा किया कि इसे पीने से इम्युनिटी बढ़ती है। साथ ही ये कोरोना वायरस से जंग में भी काफी कारगर है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग दूध खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं। इसके अलावा लोगों से हर लीटर के लिए 10 हजार रुपये से ज्यादा लिया जा रहा है।

बच्चों को नहीं होगा निमोनिया?

बच्चों को नहीं होगा निमोनिया?

वहीं बहुत से लोग गली-गली घूमकर गधी का दूध बेच रहे हैं। साथ ही जोर-जोर से आवाज लगाई जा रही कि "एक चम्मच पियो दूध और पाओ हर तरह की बीमारी से मुक्ति"। दूध विक्रेताओं ने दावा किया कि अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चे को ये दूध पीलाता है तो उसे निमोनिया नहीं होगा। इसके अलावा खांसी, जुखाम, बुखार आदि से भी रक्षा होगी।

एक चम्मम की कीमत 100 रुपये

एक चम्मम की कीमत 100 रुपये

विक्रेताओं के मुताबिक गधी के दूध का रेट 10 हजार रुपये प्रति लीटर है, जिस वजह से सब इसे नहीं खरीद सकते। इस वजह से वो एक चम्मच दूध भी बेच रहे हैं, जिसकी कीमत 100 रुपये के आसपास है। उन्होंने बताया कि गधी के दूध में कई पोषक तत्व हैं, जिस वजह से ये बच्चों के साथ बड़ों पर भी कारगर है। उनके इस दावे में आकर बहुत से लोग इसकी अच्छी कीमत चुका रहे हैं।

डॉक्टरों ने कही ये बात

डॉक्टरों ने कही ये बात

वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों ने इस थ्योरी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोरोना होता है, तो तुरंत उसे डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। अगर वो गधी के दूध के चक्कर में पड़ेगा, तो ये उसके स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। उन्होंने लोगों से इसके लिए इतने ज्यादा पैसे ना खर्च करने की अपील की है।

गधों का मेला: दिवाली पर बिक गए 9000 गधे, 1 लाख 25 हजार में बिका 'दीपिका' नाम का ये गधागधों का मेला: दिवाली पर बिक गए 9000 गधे, 1 लाख 25 हजार में बिका 'दीपिका' नाम का ये गधा

Comments
English summary
Donkey milk being sold in Hingoli Maharashtra 10000 rupees per liter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X