क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में भी है 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' जैसी ऐतिहासिक दीवार, लेकिन गुमनाम

शायद अब से पहले आपको नहीं मालूम होगा कि भारत में भी द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना जैसी लंबी दीवार है। ये दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार मानी जा रही है।

Google Oneindia News

भोपाल। आपको शायद नहीं पता, लेकिन दुनिया के सात अजूबों में शामिल द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना जैसी दीवार भारत में भी है। जी हां भारत के पास भी द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया है। मध्य प्रदेश में 1000 साल पुराने इस ऐतिहासिकर धरोहर का पता चला है। मध्य प्रदेश में स्थित ये दीवार चीन की द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना जितनी लंबी तो नहीं, लेकिन दुनिया में ये दूसरी सबसे लंबी दीवार मानी जा रही है।आइए जानें इस अमूल्य धरोहर के बारे में खास बातें। शराब पीने वालों का ट्रैक रिकॉर्ड रखेगी शिवराज सरकार

There Is A 'Great Wall Of India' In Madhya Pradesh That No One Knows About

जानें 'द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' के बारे में खास बातें

  • ये दीवार करीब 80 किमी लंबी है।
  • राजधानी भोपाल से करीब 200 किमी दूर रायसेन जिले के गोरखपुर गांव में ये दीवार शुरू होकर कई गांवों से होते हुए बाड़ी के चौकीगढ़ किले तक जाती है।
  • इस दीवार की लंबाई जहां 80 किमी है तो वहीं उसकी ऊंचाई 15 से 18 फीच है।
  • अगर चौड़ाई की बात करें तो इसकी चौड़ाई 10 से 15 फीट है।
  • लाल बलुआ पत्थरों से बनी इस दीवार को जोड़ने के लिए चूने और गारे का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • बीच-बीच में पत्थरों को जोड़ने के लिए लोहे के डावेल्स का इस्तेमाल किया गया है।
  • जी हां पत्थरों को इंटरलॉकिंग करके इस दीवार को तैयार किया गया है।
  • पुरातत्वविदों और वास्तुविदों के मुताबिक इस दीवार का निर्माण 10वीं और 11वीं शताब्दी के बीच परमार वंश के राजाओं ने करावाया था।
  • इस द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया के पास कई प्राचीन मूर्तियां और एक पुराना तालाब भी मिला है।
  • इस दीवार का सबसे सुरक्षित हिस्सा मोघा डैम के पास है।
  • दीवार के एक हिस्से के पास सीढ़ीनुमा पक्के घाटों वाला तालाब भी मिला है।
  • इतना ही नहीं दीवार के पास से कई बहुमूल्य मूर्तियां भी मिली हैं।
  • भारत सरकार ने इस अमूल्य धरोहर को संजोने में जुट गई है।
Comments
English summary
Turns out India could have a great wall of its own. If reports are to be believed, there is a 80 kilometre long wall running through a part of Madhya Pradesh, and not much is known about it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X