क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आप भी इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग स्टार बनना चाहते हैं?

आजकल बड़ी संख्या में लोग इंटरनेट पर तरह-तरह से छा जाना चाहते हैं. स्ट्रीमिंग का स्टार बनने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत होती है?

By नील मैकेंजी
Google Oneindia News
आप भी इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग स्टार बनना चाहते हैं?

अंदाज़ा लगाकर, गूगल और प्रयोगों और गलतियों से सीखते हुए इयन ली को लगता है कि अब उन्हें कैथरीन बॉयल के साथ अपने नए शो को प्रसारित करने के लिए सही उपकरण मिल गया है.

यह शो रेडियो पर नहीं है, बल्कि ये दोनों इसे ट्विच पर ब्रॉडकास्ट करते हैं. यह एक इंटरनेट बेस्ड सर्विस है जिसका मुख्य रूप से इस्तेमाल फ्रंटलाइन जैसे कंप्यूटर गेम्स खेल रहे लोगों को देखने में होता है.

ली अब केवल होस्ट नहीं हैं, बल्कि वे स्टूडियो मैनेजर, कैमरा और लाइटिंग ऑपरेटर और साउंड इंजीनियर भी हैं. वे अब शूट करते हैं, इसे एडिट करते हैं और शो को मिक्स करते हैं.

कभी बीबीसी रेडियो प्रेजेंटर रहे ली बताते हैं, "मुझे टेक्नीकल काम करना अच्छा लगता है. मुझे ये समझ नहीं आते हैं, लेकिन मुझे नाकाम होने से दिक्कत नहीं होती. और हां, खासतौर पर ऐसा तब हो जब आपके सामने दर्शक हों और आपकी चीजें बिगड़ जाएं."

किन उपकरणों की जरूरत है

आप भी इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग स्टार बनना चाहते हैं?

नए शो के लिए कुछ नए इक्विपमेंट की जरूरत थी.

उन्हें एक पीसी खरीदना पड़ा क्योंकि उनका आईमैक गेम्स चलाने के लिए बढ़िया नहीं था. एक बढ़िया कैमरा भी खरीदा गया ताकि लाइव स्ट्रीमिंग हो सके और जो उन्हें और कैथरीन बॉयल को उनके चैट शो के दौरान रिकॉर्ड कर सके. उनके चैट शो का नाम द लेट नाइट ऑल्टरनेटिव है जिसे जुलाई में शुरू किया गया है.

उनकी एल्गाटो गेम कैप्चर डिवाइस उनके वीडियो गेम खेलने को ब्रॉडकास्ट करने में मदद करेगी.

प्री-लोडेड साउंड वाले एक और कंप्यूटर को एक ऑडियो मिक्सर डेक के साथ लगाया गया है.

लेकिन, ली की पसंदीदा खरीदारी 90 डॉलर की एक माइक्रोफोन इकाई है. इसमें स्प्रिंग लगा है, यह डेस्क से जुड़ जाती है.

वे कहते हैं, "मेरे लिए इसे हासिल करना सबसे खूबसूरत लम्हा था."

लॉकडाउन का असर

ली उन 71 लाख अन्य स्ट्रीमर्स में से एक थे जो कि पिछले महीने ट्विच पर आए थे ताकि अपने घर से ही टीवी तैयार कर सकें.

लॉकडाउन के चलते ट्विच पर बाढ़ गई. यह स्ट्रीमर्स के लिए इक्विपमेंट बनाने वाली किसी भी कंपनी के लिए एक बड़े मौके जैसा था. इनका कहना है कि मार्केट में जबरदस्त डिमांड आने की वजह से उनकी बिक्री में तेज उछाल आया है.

कुछ कंपनियां इसी मौके के इंतजार में थी.

आप भी इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग स्टार बनना चाहते हैं?

कॉर्सएयर और लॉजिटेक जैसी कंप्यूटर एक्सेसरीज कंपनियां स्ट्रीमिंग से संबंधित ब्रॉडकास्टिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों को खरीदने में लग गईं.

गुजरे तीन सालों में लॉजिटेक ने जेबर्ड हेडफोन्स और ब्लू माइक्रोफोन्स को खरीदा है. इसने स्ट्रीमलैब्स, एस्ट्रो गेमिंग और साइटेक जैसी सॉफ्टवेयर कंपनियों को भी खरीद लिया है.

लॉजिटेक के चीफ एग्जिक्यूटिव ब्रैकेन डैरेल कहते हैं कि उन्हें पता है कि स्ट्रीमिंग इस वक्त का कारोबारी मौका है क्योंकि कस्टमर्स उनके माइक, कीबोर्ड और वेबकैम्स को खरीद रहे हैं ताकि वे यूट्यूब पर वीडियो गेम्स को ब्रॉडकास्ट कर सकें.

डैरेल कहते हैं कि लॉकडाउन ने लोगों को अपनी आवाज हासिल करने में मदद दी है. डैरेल को नहीं लगता कि चीजें अब फिर से सामान्य हो पाएंगी.

वे कहते हैं, "आप जिन्न को फिर से बोतल में बंद नहीं कर सकते हैं."

ब्लू माइक्रोफोन्स के हेड जॉन मेयर इस बात से सहमति जताते हैं. मेयर कहते हैं, "लोग बेहतर साउंड, वीडियो, शेयर करने का एक बेहतर तरीका चाहते हैं. लोगों के घर पर रहने के दौरान इसमें तेजी आना शुरू हो गई."

21 जुलाई को लॉजिटेक ने अपनी सेल्स में 23 फीसदी इजाफा होने की खबर दी. कंपनी का सेल्स बढ़कर 79.2 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है.

डैरेल का मानना है कि स्ट्रीमिंग के लिए टेक्नोलॉजी के सब तक पहुंचने से पहले इसे एक लंबा रास्ता तय करना है.

वे कहते हैं, "हमारा मिशन स्टेप्स को खत्म करना है. इस लिहाज से हम अभी ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग को आसान बनाने की दिशा में काफी दूर हैं. यह अभी काफी मुश्किल और जटिल है."

नई तकनीक का इस्तेमाल

आप भी इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग स्टार बनना चाहते हैं?

ब्रॉडकास्टर और लोकप्रिय ट्विच स्ट्रीमर क्लेयर लिम, या जैसा उन्हें "वी क्लेयर" के नाम से ट्विच पर जाना जाता है, के लिए शुरुआत में वीडियो गेम्स खेलते हुए इसे ब्रॉडकास्ट करना काफी मुश्किल था.

उन्होंने यह 18 महीने पहले शुरू किया था. उन्होंने रेड डेड रिडेम्पशन 2 खेलते वक्त एक पुराने वेबकैम से चैटिंग करते हुए इसकी शुरुआत की थी.

वे हंसते हुए बताती हैं, "मैं बार-बार घोड़े से गिर रही थी और फिर मैं घोड़े के साथ एक कुत्ते के ऊपर चढ़ गई. मैंने उसे मार दिया था." गेमिंग के बीच में ही उन्होंने चैटिंग के सेशन शुरू कर दिए.

अब एक ट्विच पार्टनर के तौर पर वे प्लेटफॉर्म पर फुल टाइम ब्रॉडकास्ट करती हैं. वे अलग-अलग ग्राफिक बैकग्राउंड्स के बीच स्विच करती रहती हैं, वे ऑडियो को मिक्स करती हैं और अपने फॉलोअर्स से बातचीत करती हैं.

लिम के शो में अलग-अलग कैरेक्टर हैं और उनके ग्राफिक्स उनके कैरेक्टर के हिसाब से बदल जाते हैं.

वे कहती हैं कि एक सिंगल टीवी शो की बजाय वे इस तरह से शो प्रेजेंट करती हैं जैसे कि वे एक पूरा चैनल ब्रॉडकास्ट कर रही हों.

वे कहती हैं, "मैं अपने व्यूअर्स को हंसाना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि वे मेरे साथ भरपूर मनोरंजन करें."

इसके लिए वे एल्गाटो की स्ट्रीमिंग डेक का इस्तेमाल करती हैं. यह ट्विच के लिए एक डीजे बूथ की तरह से है. इसके बटन स्टोर की हुई जूम स्क्रीन्स और अलर्ट साउंड्स को सक्रिय कर देते हैं.

क्या हुआ फ़ायदा

आप भी इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग स्टार बनना चाहते हैं?

एल्गाटो एक और कंपनी है जिसे हाल में ही लॉजिटेक की प्रतिस्पर्धी कंपनी कॉर्सएयर ने खरीद लिया है. लॉकडाउन के दौरान स्ट्रीमिंग में आई तेज़ी से इसे बड़ा फ़ायदा हुआ है.

एल्गाटो की नींव मार्कस फेस्ट ने 20 साल पहले रखी थी, लेकिन 2012 में ट्विच के शुरू होने के बाद से एल्गाटो ने स्ट्रीमिंग में एंट्री कर ली.

एल्गाटो के जनरल मैनेजर जूलियन फेस्ट और उनके पिता मार्कस को पता चला कि उनका सॉफ्टवेयर चोरी किया जा रहा है. तब उन्होंने अवैध तरीके से डाउनलोड करने वालों से संपर्क किया और जानना चाहा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं.

फेस्ट बताते हैं, "उन सब ने एक ही जवाब दिया कि मैं अपना एक्सबॉक्स रिकॉर्ड कर रहा था. मैं अपना प्लेस्टेशन रिकॉर्ड कर रहा था और इसे यूट्यूब पर अपलोड कर रहा था."

इनसे लड़ने की बजाय उन्होंने इनके फीडबैक पर आधारित प्रोडक्ट तैयार किया. 2018 में एल्गाटो को एक गोपनीय रकम में कॉर्सएयर को बेच दिया गया.

ली के लिए यह शो मजेदार चल रहा है. वे कहते हैं, "मैं और कैथरीन सबके सामने काफी कुछ सीख रहे हैं और मुझे लगता है कि दर्शकों को यह पसंद है."

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Do you also want to be a streaming star on the Internet?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X