क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोताखोर को समुद्र में मिली 900 साल पुरानी ऐसी नायाब चीज, ऐतिहासिक खजाना देख पुरातत्व विभाग हैरान

गोताखोर को समुद्र में मिली 900 साल पुरानी ऐसी नायाब चीज, ऐतिहासिक खजाना देख पुरातत्व विभाग हैरान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 20 अक्‍टूबर। दुनिया भर में हर जगह अभी खोज जारी है और जिसको हम मामूली चीज समझकर ऐसे ही छोड़ देते हैं कई बार वो ऐतिहासिक खजाना निकलता है। एक गोताखोर को समुंद्र में डाइविंग के दौरान नीचे धरातल पर जाकर ऐसी दुर्लभ चीज ढूढ़ निकाली है जिसको देखकर पुरातत्‍व विभाग भी हैरान है।

गोताखोर को मिली 900 साल पुरानी ऐसी नायाब चीज

गोताखोर को मिली 900 साल पुरानी ऐसी नायाब चीज

ये घटना इजरायल की है जहां पर एक शौकिया गोताखोर को पिछले हफ्ते भूमध्य सागर के तल पर सदियों पुरानी तलवार ढूढ़ निकाली है। उसे धर्मयुद्ध (Crusades) के दौरान सैनिकों ने यूज किया था। ये तलवार 900 साल पुरानी है।84 की उम्र में दादी मां ने उड़ाया प्‍लेन, Shocking वीडियो देख आप भी बोलेंगे 'एज इज जस्‍ट अ नंबर'

शौकिया गोताखोर है ये आदमी

शौकिया गोताखोर है ये आदमी

इज़राइल एंटिक्विटीज़ अथॉरिटी (IAA) के अनुसार, गोताखोर जिसका नाम श्लोमी काटज़िन है। वो शौकिया गोताखोर है जब वो गोता लगा रहा था करीब 200 मीटर की गहराई में पहुंचने पर उसे अजीब चीज नजर आई। जिसके बाद वो उसके पास गया और उसे उठा लिया।

पुरातत्‍व विभाग ने बताई इस तलवार की विशेषता

पुरातत्‍व विभाग ने बताई इस तलवार की विशेषता

इज़राइल एंटिक्विटीज़ अथॉरिटी (IAA) इसने बीते शनिवार को भूमध्यसागरीय समुद्र तल पर अन्य कलाकृतियों के बीच इस नायाब हथियार की खोज की, जिसमें प्राचीन पत्थर के धातु से अन्‍य पुरानी चीजें उसमें जड़ी हुई थी। तलवार में ३९ इंच से अधिक लंबा ब्लेड और लगभग १२ इंच का मूठ है, और यह संभवत: एक बार धर्मयुद्ध करने वाले शूरवीर का था। विशेषज्ञों ने बताया तलवार किसी सैनिक के हाथ से गिरी होगी, जब वो धर्मयुद्ध या क्रूसेड के दौरान लड़ाई लड़ रहा होगा।

गोताखोर को मिला ये इनाम

गोताखोर को मिला ये इनाम

काटज़िन तलवार को किनारे पर ले आया, इस डर से कि यह आगे समुद्र की हिलती रेत के नीचे दब सकती है। आईएए के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद उन्होंने आईएए को अपनी खोज की सूचना दी तब उसकी जमकर प्रशंसा की और इस ऐतिहासिक तलवार को ढूढ़ने के लिए प्रमाण पत्र दिया।

Comments
English summary
diver was diving in the sea, the 900-year-old historical sword caught
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X