लड़की के लिए उसका मोटापा बना वरदान, जानें 226 किलो की ये लड़की कैसे कमा रही लाखों रुपये
नई दिल्ली, 27 जनवरी। मोटापा एक बार बढ़ जाए जो हर तरह से आफत बन जाता है, इसे घटाने के लिए लोग हजारों रुपये खर्च करते हैं। लेकिन हम आपको ऐसी लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जिसके लिए उसका मोटापा वरदान बन गया हैं। 226 किलो के वजन की महिला हर महीने घर बैठे लाखों रुपये कमा रही है।

25 साल की उम्र में 226 किलो है वजन
इसका वजन 226 किलो है और इसकी लंबाई 6 फुट है। इतना मोटापा होने के बावजूद डेनिएल एक महीने में घर में बैठ कर करीब डेढ़ लाख रुपये कमा लेती है।

मिनटों में कमा रही हजारों रुपये
इतने मोटापे में जहां लोगों को चलना फिरना मुहाल हो जाता है उसी मोटापे के कारण डोनिएल ऐसा काम करती है जिसको करना उसके लिए मिनटों का काम है। इसे करके वो मिनटों में हजारों रुपये कमाती है।
बाथरूम
में
नहा
रही
मां
का
बच्ची
ने
बना
दिया
लाइव
वीडियो,
लोगों
ने
दिया
कुछ
यूं
रिएक्शन

दरवाजों के बीच फंस कर
दरअसल, डोनियल बिर्च दरवाजों के बीच फंस कर एक महीने में लगभग डेढ़ा रुपये कमती है। वो दरवाजे में फंस कर अपना वीडियो शूट करवाती हैं और एक वीडियो के लिए 2.90 से £7.30 (293 रुपए से लेकर 737 रुपये) तक चार्ज करती हैं।
Kylie
Jenner
ने
प्रेगनेंसी
की
हालत
में
शेयर
की
ये
नग्न
फोटो,
सुहाना
खान
ने
दिया
रिएक्शन

वीडियो में ये होती है खास बात
डेनियल केवल 5 मिनट का वीडियो बनाती हैं और उसके करीब 293 रुपये लेती है। इसमें वो दिखाती है कि इतने मोटापे में वो कपड़े कैसे पहनती हैं। वहीं 20 मिनट के वीडियो के डोनियल लगभग 737 रुपये चार्च करती हैं। शॉर्ट वीडियोज में डेनियल शार्ट से शार्ट ड्रेस पहनकर पोज देकर खूब पैसे कमा रही हैं। एक वीक में वो लगभग ऐसे 5 वीडियो बनाती हैं।

डेनियल के लिए वीडियो शूट करना कई बात बन जाता है मुसीबत
डेनियल का ये वीडियो खूब पसंद किया जाता है। इसे शूट करने में डेनियल कई बार मुसीबत में भी फंस जाती हैं। बाथ टब में कभी वो फंस जाती हैं तो कभी दरवाजों से, कुर्सी में फंस जाती है।
लड़की
के
शरीर
में
हैं
दो
वजाइना,
बोली-
पार्टनर
के
साथ
सेक्स
करना
मतलब
'लॉटरी'
लगना

डेनियल ने इसलिए चुना ये काम
डेनियल ने मीडिया में खुलासा किया कि मैं पहले अपने वजन को छिपाने के लिए ढीले कपड़े पहनती थीं लेकिन मैं अब नॉ पोनोग्राफी वीडियो इस बनाती हूं कि लोग मोटी महिलाओं के भी दीवानें बने उनकी भी तारीफ करें। डेनियल ने कहा मैं अब अपनी बॉडी को कैमरे के सामने शो करके पैसे कमा रही हूं। इससे मुझे अब मोटापे से परेशानी नहीं बल्कि एक अलग सा कॉन्फिडेंस आया है।