क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना कुछ खाए-पीए वेटर्स के लिए शख्स छोड़ गया 4.14 लाख टिप, बोला-क्रिसमस गिफ्ट है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। christmas celebration: जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (coronavirus) के कहर के चलते परेशानी में है, इसी बीच में कुछ ऐसी खबरें सामने आती हैं जो थोड़ा सुकून देने वाली होती हैं। अमेरिका में एक शख्स ने क्रिसमस(christmas) को देखते हुए ऐसी टिप दे डाली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां पर एक शख्स ने एक रेस्टोरेंट में ना कुछ खाया और ना ही कुछ पीया लेकिन वह वहां के कर्मचारियों के लिए 4 लाख रुपये से अधिक की भारी-भरकम टिप छोड़कर चला गया। इससे पहले भी अमेरिका में एक शख्स ने टिप के तौर पर वेटेरस को 3 लाख रुपए से अधिक की टिप दी थी।

Recommended Video

Christmas के लिए बिना कुछ खाए-पीए Waiters के लिए शख्स छोड़ गया 4.14 Lakh Tip | वनइंडिया हिंदी
28 कर्मचारियों के लिए 4.14 लाख टिप दे गया शख्स

28 कर्मचारियों के लिए 4.14 लाख टिप दे गया शख्स

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ओहायो प्रांत में के टोलेडे शहर के एक रेस्टोरेंट सॉक मेडिटेरेनियन किचेन एंड बार में 12 दिसंबर को एक शख्स डिनर करने पहुंचा था। रेस्टोरेंट से जाने से पहले, शख्स ने रेस्तरां के सभी 28 कर्मचारियों के लिए 4.14 लाख रुपए की भारी-भरकम टिप छोड़कर गया। उसने इस राशि को सभी स्टाफ के साथ शेयर करने के लिए कहा, उन्हें भी जो उस दिन छुट्टी पर थे।

शख्स ने कुछ भी नहीं किया ऑर्डर

शख्स ने कुछ भी नहीं किया ऑर्डर

खास बात यह है कि उस शख्स ने कुछ ऑर्डर भी नहीं किया था। शख्स ने सिर्फ एक पेनी (74 पैसे) के लिए रंग अप किया था। बिली नाम के इस शख्स द्वारा दी गई इस धन राशि को सभी कर्मचारियों में बांट दिया गया। प्रत्येक कर्मचारी के हिस्से में 200 डॉलर (14 हजार से अधिक ) टिप आई। रेस्टोरेंट के शेफ मूसा सलूक ने फेसबुक पर लिखा, लोगों की भलाई में विश्वास करने का कारण बनो.. ऐसा पिछली रात हुआ। (सभी फोटो सोशल मीडिया से)

रेस्टोरेंट के शैफ ने शेयर की कॉपी

रेस्टोरेंट के शैफ ने शेयर की कॉपी

रेस्टोरेंट ने बिल की कॉपी शेयर करते हुए सलूक ने लिखा कि, दिसंबर कोई आम महीना नहीं होता है। यह एक ऐसा महीना है जब हमारे कर्मचारी भी आम दिनों से ज्यादा काम करते हैं और कस्टमर्स भी उन्हें खुलकर टिप देते हैं। दिसंबर एक ऐसा महीना होता है जब रेस्टोरेंट के कर्मचारी कुछ ज्यादा पैसे कमाकर अपने परिजनों के लिए उपहार खरीदते हैं, कुछ पैसे बचाते हैं और अन्य लटके हुए कामों को पूरा करते हैं। कोरोना वायरस के चलते उपजी परिस्थितियों को देखकर इस साल ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में इस तरह की दरियादिली की हमें सख्त जरूरत थी और हम इसके आभारी हैं।'

इससे पहले एक शख्स टिप में दे गया था 3 लाख रुपए

इससे पहले एक शख्स टिप में दे गया था 3 लाख रुपए

सलूक ने आगे लिखा कि, इस गिफ्ट के लिए 'थैक्यू' शब्द भी कम है। लेकिन धन्यवाद बिली, आपकी उदार भावना के लिए और लोगों के जीवन में एक अंतर बनाने के लिए.... मैं इस छुट्टी के मौसम के बारे में बहुत परवाह करता हूं। इससे पहले अमेरिका में मौजूद इटैलियन रेस्टोरेंट 'एंथनी एट पैक्सॉन' ने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की थी। जिसमें शख्स ने 205 डॉलर्स यानी 15 हजार के बिल पर 3.6 लाख रुपए की टिप दी थी।

'बाबा का ढाबा' मालिक ने खोला नया रेस्टोरेंट, फेमस करने वाले गौरव वासन को लेकर कही ये बात'बाबा का ढाबा' मालिक ने खोला नया रेस्टोरेंट, फेमस करने वाले गौरव वासन को लेकर कही ये बात

Comments
English summary
Customer leaves 5600 Dollars tip for employees of American restaurant as Christmas gift
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X