क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्रिसमस की तैयारी में जुटे कपल ने की बड़ी गलती, कूड़े में फेंक दिए करीब 14 लाख रुपये, फिर...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपके हाथ से करीब 14 लाख रुपये गुम हो जाए तो सोचिए आपका क्या हाल होगा? एक कपल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, उन्हें समय तगड़ा झटका लगा जब उन्होंने करीब 14 लाख रुपये कूड़े में फेंक दिए। पूरा मामला तब सामने आया जब ये कपल क्रिसमस की तैयारियों में डूबा हुआ था। इसी दौरान कपल ने अपने रिलेटिव के घर सफाई के बाद निकले कूड़े को फेंक दिया। इसी दौरान करीब 15 हजार यूरो यानी करीब 14 लाख रुपये भी एक पार्सल में थे जिन्हें इस कपल ने बिना देखे ही कूड़े में फेंक दिए, लेकिन उनका भाग्य देखिए शायद ये पैसे खोने वाले नहीं थे, यही वजह है कि उनका पैसा उनके पास आखिरकार वापस आ गया। आखिर ये सब हुआ कैसे, बताते हैं आगे...

कपल ने 15 हजार यूरो (करीब 15 लाख) कूड़े में फेंका

कपल ने 15 हजार यूरो (करीब 15 लाख) कूड़े में फेंका

पूरा मामला इंग्लैंड के बुर्नहाम सी इलाके में देखने को मिला, जहां एक कपल अपने रिलेटिव के घर सफाई के लिए गया था। इस रिलेटिव का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था। उनके निधन के बाद ही ये कपल उनके घर की सफाई के लिए गया। इसी दौरान घर से निकले कूड़े को कूड़ेदान में फेंक दिया। जब उन्होंने कूड़ा फेंका तो गलती से एक पार्सल में करीब 15 हजार यूरो यानी करीब 14 लाख रुपये भी थे जिन्हें वो कूड़े में फेंक कर चले गए।। उन्हें इस बात की जानकारी उस समय हुई जब कूड़े में फेंके उनके रुपये रिसाइक्लिंग सेंटर के कर्मचारियों के हाथ लग गए। उन्होंने उन पैसों को देखा, फिर ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए तुरंत ही पैसे वापस लौटाने का फैसला कर लिया। इस तरह से कपल की कूड़े में फेंकी गई पूरी राशि उन्हें वापस मिल गई।

क्रिसमस के जश्न में कपल ने कर दी बड़ी गलती

क्रिसमस के जश्न में कपल ने कर दी बड़ी गलती

वहीं पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि कपल के लिए क्रिसमस इसलिए खास हो गया क्योंकि उनके 15 हजार यूरो उन्हें वापस मिल गए जो कि उन्होंने कूड़े में फेंक दिया था। पुलिस विभाग ने फेसबुक पर बताया, 'हम रिसाइक्लिंग केंद्र के कर्मचारियों के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं। उनके मेहनती रवैये, निष्ठा और सहायता के बिना, परिवार कभी भी अपने खोए पैसों को वापस नहीं प्राप्त कर सकता था।'

भाग्य का मिला साथ और कपल को यूं वापस मिल गए पूरे पैसे

भाग्य का मिला साथ और कपल को यूं वापस मिल गए पूरे पैसे

पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में आगे बताया कि रिसाइक्लिंग स्टाफ के लोग बिजली के तार तलाश कर रहे थे तभी उन्हें एक बॉक्स दिखाई दिया जो दूसरे बॉक्स में फंसा हुआ था। दूसरे बॉक्स में घरेलू सामान थे लेकिन इस बॉक्स में कुछ ऐसा था जिसने इन्हें हैरान कर दिया। इस बॉक्स की जांच में पैसे निकले तो सीसीटीवी के जरिए चेक किया गया कि आखिर ये बॉक्स किसका है। सीसीटीवी में हमने उस गाड़ी की जानकारी मिल गई, जिसके बाद उसके बारे में पता किया गया और फिर उस कपल को उनके पैसे वापस लौटा दिए गए। इससे पहले उस कपल से पूछताछ भी हुई आखिर वो इतनी बड़ी रकम कूड़े में कैसे फेंक सकते हैं। पूरी तरह से पुष्टि के बाद उन्हें ये पैसे वापस दे दिए गए।

इसे भी पढ़ें:- 'सांप' की वजह से एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उतरवा दी 10 साल के बच्चे की टी-शर्ट, जानिए पूरा मामला

Comments
English summary
couple threw away Rs 14 lakh in cash in the garbage Know what happened next
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X