क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: पाठकों के कुछ सवाल और उनके जवाब?

कोरोना वायरस दुनिया के करीब दो सौ देशों में अपने पैर पसार चुका है और कई देशों की सरकारों ने इसे फैलने से रोकने के लिए अपने नागरिकों पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. लेकिन इसके बावजूद दुनिया भर में कोरोना के मामलों में कमी नज़र नही आ रही है. चीन के वुहान से शुरु हुआ ये वायरस अब यूरोपा और अमरीका को अपनी गिरफ्त में ले चुकी है. इससे अपने नागरिकों को बचाने के लिए

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
एक्सरसाइज़
Getty Images
एक्सरसाइज़

कोरोना वायरस दुनिया के करीब दो सौ देशों में अपने पैर पसार चुका है और कई देशों की सरकारों ने इसे फैलने से रोकने के लिए अपने नागरिकों पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.

लेकिन इसके बावजूद दुनिया भर में कोरोना के मामलों में कमी नज़र नही आ रही है. चीन के वुहान से शुरु हुआ ये वायरस अब यूरोपा और अमरीका को अपनी गिरफ्त में ले चुकी है.

इससे अपने नागरिकों को बचाने के लिए सरकारें अपने देश के भीतर यातयात पर रोक लगा रही हैं और नागरिकों को घरों पर रहने की सलाह दे रही हैं.

अब तक इस वायरस के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है उससे ये स्पष्ट हो चुका है कि इससे बचाव का एक कारगत तरीका है आइसोलेशन यानी दूसरों से दूरी बनाए रखना.

लेकिन इस वायरस को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी हैं. यहां ब्रिटेन के कुछ पाठकों के पूछे गए सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं.

सैम फियर्न, यॉर्क - क्या कोई ऐसी समय सीमा है जिसके भीतर हम दिन में एक बार बाहर जाकर एक्सरसाइज कर सकते हैं, क्या हम अपनी कार से ट्रैवल कर सकते हैं?

सरकार की मौजूदा गाइडलाइंस के मुताबिक़, आप एक तरह की एक्सरसाइज़, जैसे दौड़ना, वॉक या साइकिलिंग, एक दिन में कर सकते हैं. ऐसा आप अकेले या फिर अपने परिवार के सदस्यों के साथ कर सकते हैं.

इस बात का जिक्र नहीं है कि आप कितनी देर तक एक्सरसाइज़ कर सकते हैं. हालांकि, कैबिनेट मिनिस्टर माइकल गोव ने कहा है कि लोग पहले की तरह ही इन एक्सरसाइज़ कर सकते हैं, लेकिन, अहम यह है कि आप दिन में केवल एक बार एक्सरसाइज़ करें.

अगर आप एक्सरसाइज़ के लिए बाहर जाते हैं तो आपको सोशल डिस्टेंसिंग रखने को लेकर बेहद सतर्क रहना चाहिए. पाबंदियों में यह शामिल नहीं है कि आप अपनी कार का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं. हालांकि, सरकार ने अब कहा है कि लोगों को अपने आसपास के इलाकों तक ही सीमित रहना चाहिए और घर के पास की खुली जगहों का इस्तेमाल करना चाहिए.

कई जगहों पर पुलिस लोगों को गैर-जरूरी यात्राएं करने से रोकने की कोशिश कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे वायरस फैलने का डर है. सरकार की सलाह है कि केवल जरूरी यात्राएं ही की जाएं.

एक्सरसाइज़, कोरोना
Getty Images
एक्सरसाइज़, कोरोना

लिज़ क्लार्क, मैनचेस्टर - गुज़रे सात दिनों में मैं स्वाद और गंध को महसूस करना भूल गई हूं. क्या यह एक लक्षण है?

कान, नाक और गले के यूके में स्पेशलिस्ट्स ने ये पाया है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में है एनोस्मिया (सूंघने में अमर्थ होना) के मामले बढ़े हैं.

सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है जो कि सूंघने या टेस्ट (स्वाद) को महसूस नहीं कर पाने की बात स्वीकार कर रहे हैं. इनमें से कुछ का कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि, अब तक के साक्ष्य बताते हैं कि आम फ़्लू की वजह से भी अक्सर सूंघने या स्वाद समझने में दिक्कत पेश आती है.

स्टीवार्ट ओक्सले, कोल्बी न्यूहैम - मेरी कार की एमओटी होनी है. क्या गैराज खुले हैं और मैं सर्विस करा सकता हूं?

सरकार ने सभी कारों, मोटरसाइकिलों और हल्की वैनों को छह महीने का अस्थाई एमओटी एक्सटेंशन दिया है. हालांकि, इसमें कहा गया है कि सभी वाहनों को सड़क पर चलने के लिए फिट कंडीशन में होना चाहिए. और अगर जरूरी हो तो गाड़ियों की गैराज ले जाया जा सकता है. गैराजों को खुले रहने की इजाजत दी गई है.

ली थॉम्पसन, बैरो-इन-फ़रनेस - मैं जोखिम वाले दायरे में आता हूं. साथ ही मेरी देखभाल करने वाले से मेरा मिलना ज़रूरी है. क्या उन्हें मुझसे मिलने आने की इजाज़त होगी?

अगर आपकी देखभाल करने वाला आवश्यक सपोर्ट दे रहा है तो सरकार का इस बारे में कहना है कि इसे सामान्य रूप से जारी रखा जाना चाहिए जब तक कि देखभाल करने वाले में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नजर नहीं आते.

यह सलाह दी जाती है कि आपके घर आने वाले किसी भी विज़िटर को विज़िट से पहले पानी और साबुन से अपने हाथ अच्छी तरह से 20 सेकेंड्स तक धोने चाहिए. साथ ही उन्हें आपसे 2 मीटर की दूरी रखनी चाहिए.

इसके अलावा, अगर आपकी देखभाल करने वाला शख्स बीमार हो जाता है तो आपको ऐसी स्थिति के लिए वैकल्पिक लोगों की एक लिस्ट तैयार रखनी चाहिए.

कोरोना, गर्भवती महिला
PA Media
कोरोना, गर्भवती महिला

बिली, सुफॉल्क - अगर किसी में कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो अगर घर में कोई गर्भवती महिला है तो उसे आइसोलेशन को लेकर क्या कदम उठाने चाहिए?

अगर आपके घर में किसी सदस्य में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं और अगर घर में गर्भवती महिला या 70 साल से ज्यादा के किसी उम्र के शख्स घर पर हैं तो सरकार की सलाह है कि वे 14 दिन के आइसोलेशन पीरियड में अगर मुमकिन हो तो परिवार के साथ न रहें.

अगर यह मुमकिन नहीं है तो कोरोना के लक्षण वाले शख्स से परिवार से सदस्य जितना हो सके दूर रहें. इस बात के अभी कोई साक्ष्य नहीं हैं कि गर्भवती महिला और उनके बच्चों को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर ज्यादा जोखिम है. लेकिन, सरकार का कहना है कि उन्हें फिलहाल थोड़ी ज्यादा सतर्कता रखनी चाहिए.

लीज़ा बिशप, गोडाल्मिंग - मैं एनएचएस वर्कर हूं और मेरा तलाक़ हो चुका है. मेरी बेटी को उसके पिता से मिलना है. कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि मैं दो परिवारों में वायरस फैलने की वजह बन जाऊं?

अगर पेरेंट और बच्चे में इस वायरस का कोई लक्षण नहीं है या वे सेल्फ़-आइसोलेशन में नहीं हैं तो अलग हो चुके माता-पिता के बच्चे इनमें से किसी के भी पास रह सकते हैं.

सरकार के मुताबिक, "जहां पेरेंट्स एक ही घर में नहीं रहते हैं वहां 18 साल से कम उम्र के बच्चे अपने पेरेंट्स में से किसी के भी पास रह सकते हैं."

कोरोना, बिल्ली
ALAMY STOCK PHOTO
कोरोना, बिल्ली

बारबरा व्हाइटकर, ओकेहैंप्टन, इंग्लैंड - क्या कुत्ते और बिल्लियों के फ़र में कोरोना वायरस हो सकता है और इन्हें सहलाने वाले अन्य लोगों में आ सकता है?

भले ही कोरोना वायरस का जोखिम न हो तब भी जानवरों को सहलाते वक्त या उनकी हैंडलिंग के बाद आपको हमेशा अपने हाथ धोने चाहिए.

लेकिन, हालांकि, यह माना जा रहा है कि कोविड-19 जानवरों से इंसानों में आया है, लेकिन यह पता नहीं है कि ऐसा कैसे हुआ. साथ ही इस बात का भी कोई रिकॉर्ड नहीं है कि किसी इंसान में उसके पालतू जानवर से कोरोना आया हो.

वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन फॉर एनिमल हेल्थ (ओआईई) का कहना है कि ऐसा जान नहीं पड़ता कि पालतू पशु इस वायरस के फैलने के लिए जिम्मेदार हैं. हालांकि, इस बारे में और टेस्ट हो रहे हैं ताकि यह समझा जा सके कि जानवरों पर इसका क्या कोई असर हो रहा है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Coronavirus: Some Questions and Answers to Readers?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X