क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: इंडिगो, विस्तारा, गो एयर, एयर एशिया, स्पाइसजेट की दिलचस्प बातें

कोरोना की वजह से दुनिया थमी हुई है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एयरलाइंस की भी उड़ानें बंद हैं. भारत में क़रीब 200 लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से जा चुकी है. लोग उदास हैं और अपने घरों में क़ैद हैं. इंसानों की ही तरह एयरलाइन कंपनियों के विमान भी एयरपोर्ट पर 'क़ैद' हैं. ऐसे में भारत में उड़ान भरने वाली कुछ एयरलाइन शुक्रवार को ट्विटर पर आपस में बातें कर रही हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कोरोना वायरस: इंडिगो, विस्तारा, गो एयर, एयर एशिया, स्पाइसजेट की दिलचस्प बातें

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया थमी हुई है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एयरलाइंस की भी उड़ानें बंद हैं.

भारत में क़रीब 200 लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से जा चुकी है. लोग उदास हैं और अपने घरों में क़ैद हैं.

इंसानों की ही तरह एयरलाइन कंपनियों के विमान भी एयरपोर्ट पर 'क़ैद' हैं.

ऐसे में भारत में उड़ान भरने वाली कुछ एयरलाइन कंपनियां शुक्रवार को ट्विटर पर आपस में बातें कर रही हैं.

ये बातें कुछ लोगों को दिलचस्प लग सकती हैं. आइए आपको पढ़वाते हैं ये कंपनियां क्या बात कर रही हैं?

'आज कल उड़ नहीं रहे हो?'

सबसे पहले इंडिगो ने ट्वीट किया, ''एयर विस्तारा, सुना है कि इन दिनों ऊंची उड़ान नहीं भर रहे हो? पार्किंग में रहो और सुरक्षित रहो.''

इसका जवाब देते हुए विस्तारा एयरलाइन ने लिखा, ''नहीं इंडिगो. इन दिनों ग्राउंड पर रहना ही सही है. उड़ना समझदारी भरा फ़ैसला नहीं होगा. क्या कहते हो गो एयर?''

गो एयर ने इसका जवाब दिया, ''बिलकुल सही कहा एयर विस्तारा. घर पर रहना सुरक्षित है. जब तक सब लोग हवाई यात्राएं शुरू नहीं करते हैं, तब तक हम लोग इंतज़ार कर सकते हैं. क्योंकि अभी तो लोग उड़ नहीं सकते हैं. सही कहा न एयर एशिया?''

एयर एशिया ने जवाब ट्वीट किया, ''बिल्कुल गो एयर. फ़िलहाल घर पर रहना ही सबसे सही और मस्त चीज़ रहेगी. स्पाइसजेट सही कहा न?''

स्पाइस जेट ने भी जवाब दिया, ''एयर एशिया ये जानकर अच्छा लगा कि हमारी सोच हमारे रंगों की तरह मिलती है. पिंजरे से परिंदे को उड़े हुए काफ़ी वक़्त बीत गया है. लेकिन एक बेहतर कल की ख़ातिर हम ऐसा करके ख़ुश हैं. हैं न दिल्ली एयरपोर्ट?''

इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने ऑफ़िशियल हैंडल से लिखा, ''आप सभी एयरलाइन कंपनियों से सहमत. जल्द ही भारत का आसमान आप सबके रंगों से भर जाएगा. लेकिन फ़िलहाल हमें मुस्कुराने की एक वजह देने के लिए शुक्रिया. आसमान से लेकर ज़मीन तक. पार्किंग में रहो, सुरक्षित रहो.''

इंडिगो ने जवाब दिया, ''आपके साथ से हम मज़बूत हैं.''

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Coronavirus: Interesting facts about Indigo, Vistara, Go Air, Air Asia, SpiceJet
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X