क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: 2 विमानों के बीच हुई खौफनाक टक्कर, हजारों फीट की ऊंचाई से गिरने लगे यात्री

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 24 सितंबर। ऐसा कहा जाता है कि विमान में सफर करना, सड़क पर चलने से ज्यादा सुरक्षित होता है। हालांकि हादसे दोनों कंडीशन में होते हैं जिसमें सालाना हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर विमान हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। वायरल हो रहे क्लिप में देखा जा सकता है कि बीच हवा में दो विमान आपस में टकरा जाते हैं, उसके बाद जो होता है उसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

आसमान में टकराए दो विमान

आसमान में टकराए दो विमान

सोशल मीडिया पर 34 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है जो बेहद खौफनाक है, इसमें नजर आ रहा है कि हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे दो स्काईडाइविंग विमान आसमान में ही टकरा जाते हैं। इस भिड़ंत के बाद दोनों विमानों के परखच्चे उड़ गाए और आग लग गई। इस बीच विमान में सवार स्काईडाइवर्स किसी तरह हवा में कूदकर अपनी जान बचाते हैं, उनमें से एक के कैमरे में यह हादसा रिकॉर्ड हो गया।

चमत्कारी रूप से बचे यात्री और पायलट

चमत्कारी रूप से बचे यात्री और पायलट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना अमेरिका स्थित विस्कॉन्सिन के लेक सुपीरियर के पास की है, जब आसमान में दो स्काईडाइविंग विमान हवा में उड़ान भर रहे थे। हालांकि ये घटना 8 साल पुरानी है लेकिन इसका वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे में चमत्कारी रूप से 9 यात्रियों और दो पायलटों की जान बच गई थी और उन्हें कोई गंभीर चोट भी नहीं आई।

साथ में उड़ान भर रहे थे विमान

साथ में उड़ान भर रहे थे विमान

आपको जानकर हैरानी होगी कि विमानों की टक्कर होने के बाद पायलट और यात्रियों ने समय पर कूदकर अपनी जान बचा ली थी। वहीं, एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर उतरा था वहीं दूसरा रनवे पर वापस आ गया। हादसे को याद करते हुए स्काइडाइविंग इंस्ट्रक्टर माइक रॉबिन्सन ने बताया कि दोनों विमान एक-दूसरे से थोड़ी ऊंचाई पर एक साथ उड़ रहे थे। सभी स्काईडाइवर्स को एक साथ कूदना था।

स्काईडाइवर से भरा था विमान

स्काईडाइवर से भरा था विमान

रॉबिन्सन बताते हैं, 'इस बीच सब उस समय हैरान रह गए जब स्काईडाइवर को ले जा रहे दोनों विमानों के बीच आपस में टक्कर हो जाती है।' घटना के बार में और बताते हुए फायर फाइटर वर्न जॉनसन ने कहा कि मुख्य पायलट ने कूदने से पहले तेज आवाज सुनी थी। पायलट ने कहा कि विंडशील्ड टूट गई है, विमान के भी चुकड़े हो गए। गनीमत रही कि सभी स्काईडाइवर और पायलट सुरक्षित बच गए।

40 लाख लोगों ने देखा वीडियो

40 लाख लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया पर इस भीषण दुर्घटना का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 40 लाख के करीब व्यूज आ चुके हैं, वहीं 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह बहुत डरावना था, मुझे इसकी पूरी कहानी जाननी पड़ी और यह सुनकर हैरान रह गया कि सभी बच गए थे।'

यह भी पढ़ें: Fact Check: दिल्ली एयरपोर्ट पर लोग विमान को दे रहे धक्का, जानिए तस्वीर का सच

Comments
English summary
collision between 2 planes in sky passengers started falling from thousands feet height
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X